विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

लसिथ मलिंगा टी20 सीरीज से बाहर, चंडीमल बने श्रीलंका के कप्तान

लसिथ मलिंगा टी20 सीरीज से बाहर, चंडीमल बने श्रीलंका के कप्तान
दिनेश चंदीमल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: श्रीलंका के T20 कप्तान लसिथ मलिंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। मलिंगा चोट की वजह से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले पहले दो वनडे से बाहर हुए, फिर पूरी सीरीज से बाहर हो गए।

मलिंगा की जगह दिनेश चंडीमल को T-20 सीरीज में कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले चंडीमल श्रीलंका के लिए 12 T20 और 2 वनडे में कप्तानी कर चुके हैं। सीरीज पर दो T20 मैच 7 और 10 जनवरी को खेले जाएंगे।

मलिंगा को अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जो अब भी ठीक नहीं हुई है। माना जा रहा है कि वह आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। श्रीलंकाई टीम को पहले ही मलिंगा के टीम से बाहर होने के कारण वनडे सीरीज में नुकसान हो चुका है। टीम की गेंदबाजी पहले दो वनडे में काफी कमजोर नजर आई। इसका नतीजा रहा दोनों मैच में उसे हार देखनी पड़ी। 5 मैच की सीरीज में श्रीलंका 0-2 से पीछे है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लसिथ मलिंगा, दिनेश चंदीमल, श्रीलंका, क्रिकेट, टी-20, श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, Lasith Malinga, Dinesh Chandimal, Sri Lanka, Cricket, T-20, Sri Lanka Vs New Zealand