विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

तिलकरत्ने दिलशान बोले, मेरी कप्तानी के दौरान मुझे साथी खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिला

तिलकरत्ने दिलशान बोले, मेरी कप्तानी के दौरान मुझे साथी खिलाड़ियों से समर्थन नहीं मिला
तिलकरत्ने दिलशान (फाइल फोटो)
कोलंबो: हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि उन्हें बतौर कप्तान अपने 10 महीने के कार्यकाल के दौरान अपने साथियों से समर्थन नहीं मिला और जिस तरह से उन्हें पद से हटाया गया वह उससे काफी आहत थे.

बीती रात तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस में दिलशान ने कहा कि 2011 में जब वह कप्तान बने थे तो दो पूर्व कप्तानों ने उन्हें कोई समर्थन नहीं दिया.

दिलशान ने कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने का नाम लिए बिना कहा, 'जब मेरी उंगली में चोट लग गई थी तो मैं खेल नहीं पाया था और तब दो पूर्व कप्तानों ने टीम की अगुवाई करने से इनकार कर दिया था. इनमें से एक काफी मनाने के बाद तैयार हुआ था.'

संगकारा ने रोज बाउल में तीसरे टेस्ट में कप्तानी की थी, जब दिलशान को चोट के कारण टीम से बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि मौजूदा कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने उनकी कप्तानी के दौरान चोट का हवाला देते हुए गेंदबाजी करने से इनकार कर दिया था.

दिलशान ने कहा, 'मैं हैरान था कि जब एक हफ्ते बाद मुझे कप्तानी से हटा दिया गया तो उसने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वनडे क्रिकेट, संन्यास, श्रीलंका, तिलकरत्ने दिलशान, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया, Tilakratne Dilshan, Captaincy, Sri Lanka, Captain, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com