
पिछले दिनों इंग्लैंड में खत्म हुए वर्ल्ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल में हारने के बाद से ही इस तरह की खबरें फिजां में तैरती रहीं कि टीम इंडिया में दरार पड़ी हुई है. दो गुट बन गए हैं. खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli) की कुछ बातों को लेकर रोष है, वगैरह-वगैरह. और अब इन खबरों के पीछे की वजह भी धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. यह सही है कि बीसीसीआई ने इन बातों पर भले ही अभी कुछ न कहा हो, लेकिन अब विदेशी मीडिया में भी दरार की खबरें जोर-शोर से छप रही हैं.
Hard work has no substitute.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2019
Music - @thescript pic.twitter.com/vuVxc9Djjm
संयुक्त अरब अमीरात के अखबार गल्फ न्यूज ने टीम इंडिया में पड़ी दरार की खबरों को लेकर रिपोर्ट छापी है. इस रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है. टीम में एक धड़ा कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भारत अरुण को लेकर खुश नहीं है. खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में इनके द्वारा लिए गए लिए गए फैसलों, टीम चयन में की गई गलतियों लेकर खासी नाराजगी है. मसलन मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को अहम मुकाबलों में बाहर बैठाना.
यह भी पढ़ें: कप्तानी बचाने नहीं, इस वजह से विराट कोहली गए वेस्टंडीज दौरे पर, सूत्र का खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार टीम के दो बड़े स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच आई दरार का असर टीम पर पड़ा है. हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान टीम मैनेजमेंट इस दरार से जुड़ी खबरों को बाहर जाने से रोकने में कामयाब रहा, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद मैनेजमेंट इन खबरों को नहीं रोक सका. जल्द ही साफ हो गया कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम दो धड़ों में बंटी हुई थी. कई बातों को लेकर दोनों खेमे में असहमतियां अपने चरम पर थीं. विराट और शास्त्री को इससे निपटने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.
Firstly I want to thank all our fans who came in huge numbers to support the team. You made it a memorable tournament for all of us & we definitely felt the love showered upon the team. We are all disappointed & share the same emotions as you. We gave everything we had.Jai hind???????? pic.twitter.com/rFwxiUdqK5
— Virat Kohli (@imVkohli) July 10, 2019
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे विराट कोहली ने विस्तार से बयां किया ड्रेसिंग रूम का माहौल और...
रोहित शर्मा के शतक दर शतक जड़ने के बाद रोहित खेमे की आवाज बुलंद होती गई. सेमीफाइनल में हार के बाद तो बात यहां तक पहुंच गई कि अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट न जिताने वाले कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार बॉलिंग कोच भारत अरुण ने भी स्वीकार किया कि कुछ खिलाड़ी एक ईकाई के रूप में काम कर रहे थे! लेकिन उन्होंने यब भी कहा कि निर्णय लेने के दौरान बहस और विमर्श हो सकता है.
Who is a better six-machine?
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 21, 2019
A) @ImRo45
B) @YUVSTRONG12
C) Both A & B #CricketMeriJaan pic.twitter.com/09ZeA9SrsD
यह भी पढ़ें: विराट कोहली, धवन सहित दिग्गजों ने चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण के लिए दी इसरो को बधाई
यहां तक कि बाद में बीसीसीआई का एक धड़ा भी इस बात पर सहमत हो गया था कि रोहित शर्मा को वनडे में टीम का नेतृत्व करना चाहिए. रोहित शर्मा का धड़ा इस बात से नाराज था कि सबसे सफल बॉलर होने के बावजूद शमी को क्यों बाहर बैठाया गया. और क्यों ज्यादातर मैचों में रवींद्र जडेजा की अनदेखी की गई. वास्तव में अगर ये सब न हुआ होता, तो कोहली निश्चित रूब से विंडीज दौरे से ब्रेक लेते.
VIDEO: रविवार को विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया.
बहरहाल, अब जब सीओए ने वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की समीक्षा की बात कही है, तो देखने वाली बात होगी कि सीओए रिपोर्ट्स को किस रूप में लेती है. और टीम इंडिया के मैनेजर बीसीसीआई को क्या रिपोर्ट देते हैं. लेकिन यह सच है कि बिना आग के तो धुआं नहीं ही उठता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं