टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)
पुणे:
भारत के चोटी के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी संवाद के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम में अब भी अहम स्थान रखते हैं और वह विराट कोहली के आक्रामक नेतृत्व से तालमेल बिठाने के लिये तैयार हैं.
अश्विन से पूछा गया था कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद अब टीम की अगुवाई कर रहे कोहली से संवाद किस तरह से भिन्न होगा. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे के लिये टीम के पुणे पहुंचने पर अश्विन ने कहा, ‘अंतर संवाद में है. विराट आक्रामकता पसंद करता है. वह कुछ रन गंवाने के बावजूद विकेट चाहता है. नेतृत्व और संवाद में माही की भूमिका अब भी अहम होगी क्योंकि वह विकेटकीपर हैं और उन्हें अपार अनुभव है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उनसे टिप्स लेकर टीम को आगे बढ़ायें.’
अश्विन ने कहा, ‘यह (संवाद) भिन्न होगा. यह पहले की तरह नहीं होगा. जब मैं माही के साथ खेलता था तो वह गेंदबाजी छोर से सीधे विकेटकीपर के साथ होता था. विराट निश्चित तौर पर शॉर्ट कवर के आसपास रहेगा और हमें अब उनसे वहां बात करने की आदत बनानी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘विराट कई अवसरों पर आक्रामक हो सकता है. मुझे इस एक चीज पर तालमेल बिठाने की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा विकेट के लिये कुछ अतिरिक्त रन देना बुरा नहीं है.’ अश्विन ने कहा कि कई टीमों के खिलाफ लगातार टेस्ट मैच खेलने के बाद छोटे प्रारूप से तालमेल बिठाना चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ‘यह काफी हद तक मानसिकता पर निर्भर है. हमने अमेरिका में कुछ टी20 मैच खेले और मैंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया. मैं जानता हूं कि यह एक चुनौती है. अगले तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे.’
अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड वनडे में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और भारत के लिये उसका सामना करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘लंबे समय बाद हमारी मजबूत टीम खेल रही है. युवी की टीम में वापसी हुई है और इससे टीम का अनुभव बढ़ा है लेकिन इंग्लैंड की यह टीम पिछले साल से वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.’
अश्विन ने कहा, ‘वह एक ऐसी टीम है जो हमेशा सकारात्मक दिखेगी. टी20 क्रिकेट के कारण अब वनडे में बमुश्किल कोई निष्क्रिय ओवर होता है. यह कह सकते हैं कि बीच के ओवरों में पांच छह ओवर ऐसे होंगे.’ उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजी का आगाज करने के लिये तैयार हैं लेकिन ऐसी संभावना बहुत कम है. अश्विन ने कहा, ‘अभी सर्दियां हैं और ऐसे में स्पिनर के साथ गेंदबाजी का आगाज करना उचित नहीं होगा. लेकिन मैं इससे इंकार भी नहीं कर सकता. हमें विकेट का मिजाज देखना होगा.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अश्विन से पूछा गया था कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद अब टीम की अगुवाई कर रहे कोहली से संवाद किस तरह से भिन्न होगा. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे के लिये टीम के पुणे पहुंचने पर अश्विन ने कहा, ‘अंतर संवाद में है. विराट आक्रामकता पसंद करता है. वह कुछ रन गंवाने के बावजूद विकेट चाहता है. नेतृत्व और संवाद में माही की भूमिका अब भी अहम होगी क्योंकि वह विकेटकीपर हैं और उन्हें अपार अनुभव है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उनसे टिप्स लेकर टीम को आगे बढ़ायें.’
अश्विन ने कहा, ‘यह (संवाद) भिन्न होगा. यह पहले की तरह नहीं होगा. जब मैं माही के साथ खेलता था तो वह गेंदबाजी छोर से सीधे विकेटकीपर के साथ होता था. विराट निश्चित तौर पर शॉर्ट कवर के आसपास रहेगा और हमें अब उनसे वहां बात करने की आदत बनानी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘विराट कई अवसरों पर आक्रामक हो सकता है. मुझे इस एक चीज पर तालमेल बिठाने की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा विकेट के लिये कुछ अतिरिक्त रन देना बुरा नहीं है.’ अश्विन ने कहा कि कई टीमों के खिलाफ लगातार टेस्ट मैच खेलने के बाद छोटे प्रारूप से तालमेल बिठाना चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ‘यह काफी हद तक मानसिकता पर निर्भर है. हमने अमेरिका में कुछ टी20 मैच खेले और मैंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया. मैं जानता हूं कि यह एक चुनौती है. अगले तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे.’
अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड वनडे में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और भारत के लिये उसका सामना करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘लंबे समय बाद हमारी मजबूत टीम खेल रही है. युवी की टीम में वापसी हुई है और इससे टीम का अनुभव बढ़ा है लेकिन इंग्लैंड की यह टीम पिछले साल से वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.’
अश्विन ने कहा, ‘वह एक ऐसी टीम है जो हमेशा सकारात्मक दिखेगी. टी20 क्रिकेट के कारण अब वनडे में बमुश्किल कोई निष्क्रिय ओवर होता है. यह कह सकते हैं कि बीच के ओवरों में पांच छह ओवर ऐसे होंगे.’ उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजी का आगाज करने के लिये तैयार हैं लेकिन ऐसी संभावना बहुत कम है. अश्विन ने कहा, ‘अभी सर्दियां हैं और ऐसे में स्पिनर के साथ गेंदबाजी का आगाज करना उचित नहीं होगा. लेकिन मैं इससे इंकार भी नहीं कर सकता. हमें विकेट का मिजाज देखना होगा.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत के चोटी के स्पिनर, रविचंद्रन अश्विन, महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली, Team India’s Premier Spinner, R Ashwin, Mahendra Singh Dhoni, Indian Cricket Team, Virat Kohli