विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2014

धोनी ने बतौर कप्तान वनडे में जीत के अजहर के रिकॉर्ड की बराबरी की

धोनी ने बतौर कप्तान वनडे में जीत के अजहर के रिकॉर्ड की बराबरी की
नॉटिंघम:

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान रहते हुए शनिवार को नॉटिंघम वनडे में 90वीं जीत दर्ज करके मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 से बढ़त बनाई।

धोनी की कप्तानी में भारत ने अब तक 161 मुकाबलों में 90 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 57 मैच भारत ने गंवाए हैं, जबकि चार मैच टाई रहे और 10 मैचों का परिणाम नहीं निकला। इस तरह से उनकी सफलता का प्रतिशत 60.92 है, जो अजहरुद्दीन से बेहतर है, जिनकी अगुवाई में भी भारत ने 90 मैच में जीत दर्ज की।

अजहर ने हालांकि कुल 174 मैचों में टीम की अगुवाई की और इनमें से 76 मैचों में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा। दो मैच टाई रहे, जबकि छह मैचों का परिणाम नहीं निकला। इस तरह से अजहर की सफलता का प्रतिशत 54.16 बनता है।

धोनी अगले मैच में शृंखला जीतने के साथ ही वनडे में भारत के सबसे सफल कप्तान बनने की कोशिश करेंगे, लेकिन विश्व रिकॉर्ड अभी उनकी जद से काफी दूर है। रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 165 वनडे में जीत दर्ज की, जो रिकॉर्ड है। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही एलन बोर्डर (107 जीत) का नंबर आता है।

इंग्लैंड में हालांकि धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड बेहतरीन है। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में जो 24 मैच खेले, उनमें से 16 में उसे जीत और पांच में हार मिली। दो मैच टाई रहे, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। इंग्लैंड में धोनी की सफलता का रिकॉर्ड 73.91 है।

इंग्लैंड के इयान बेल ने वनडे में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक बार (16) रन आउट होने का नया रिकॉर्ड बनाया। पॉल कोलिंगवुड और एलन लैंब अपने करियर में 15-15 बार रन आउट हुए थे। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने इस मैच के दौरान वनडे में 3,000 रन पूरे किए। उन्होंने अब 84 मैचों में 37.87 की औसत से 3030 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के 13वें बल्लेबाज हैं, जो इस मुकाम पर पहुंचे।

विराट कोहली 40 रन बनाकर आउट हुए, जो उनका इंग्लैंड में पिछली 12 अंतरराष्ट्रीय पारियों में उच्चतम स्कोर है। यह पहला अवसर है, जबकि दिल्ली का यह बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 12 पारियों में अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com