
महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पांचवें टेस्ट मैच में टॉस करने के साथ ही विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
भारत की तरफ से सर्वाधिक 58 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड रखने वाले धोनी विदेशी सरजमीं पर 28वीं बार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। गांगुली ने भी 28 मैचों में विदेशी धरती पर भारतीय टीम की अगुवाई की, जिसमें से भारत ने 11 में जीत दर्ज की जबकि 10 मैचों में उसे हार मिली।
विदेशी सरजमीं पर हालांकि धोनी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उनकी कप्तानी में अब तक खेले गए 27 टेस्ट मैचों में भारत ने छह में जीत दर्ज की, जबकि 13 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेशी सरजमीं पर पिछले 15 मैचों में केवल एक जीत (वर्तमान शृंखला के लॉर्डस टेस्ट में) दर्ज की, जबकि 11 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी।
भारत की तरफ से विदेशों में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने की सूची में गांगुली और धोनी के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (27), सुनील गावस्कर (18) और राहुल द्रविड़ (17) का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं