विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

धोनी और विराट भी महसूस कर रहे बड़े मैच से पहले मैच प्रैक्टिस की जरूरत

धोनी और विराट भी महसूस कर रहे बड़े मैच से पहले मैच प्रैक्टिस की जरूरत
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अगले महीने शुरू होने वाली भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज़ में भारतीय टीम की ताकत की असली परख होगी। टीम इंडिया के दिग्गजों ने बड़ी सीरीज़ की तैयारी में पहले से बदलाव किया है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुरंधर भी अब बड़े मैच से पहले मैच प्रैक्टिस की जरूरत महसूस करने लगे हैं।

करीब ढाई महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साथ में जीत हासिल की। इस जीत ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हुई हार की टीस कम की थी।

ढाई महीने बाद कप्तान विराट कोहली कप्तान धोनी के साथ फिर से मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। इस बार बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ वनडे मैच में टीम इंडिया अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज़ के लिए कमर कस रही है। इस सीरीज़ की तैयारी के लिए भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान इंडिया-ए की ओर से एक साथ जौहर दिखाते नजर आ सकते हैं।

बांग्लादेश-ए की टीम 16 सितंबर से होने वाले 3 वनडे और 3 दिनों के एक मैच के लिए भारत आ रही है। यह सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
  • 16 सितंबर : भारत-ए  Vs बांग्लादेश- ए
  • 18 सितंबर : भारत- ए  Vs बांग्लादेश- ए
  • 20 सितंबर : भारत-ए  Vs बांग्लादेश- ए
  • 22-24 सितंबर : बांग्लादेश-ए Vs कर्नाटक (मैसूर में)
  • 27-29 सितंबर: भारत-ए   Vs  बांग्लादेश-ए( बेंगलुरु में)

विराट श्रीलंका में हुई टेस्ट सीरीज़ में एक ऐतिहासिक कामयाबी के बाद इंडिया-ए टीम का हिस्सा होंगे। जाहिर है विराट के हौसले बुलंद हैं। श्रीलंका के खिलाफ विराट ने एक शतक और एक अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। श्रीलंका जाने से पहले भी विराट खुद को मांजने के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम का हिस्सा रहे थे।  

इधर वनडे कप्तान एसएसडी मैदान से दूर रहकर भी फिटनेस पर काम करते रहे हैं। आगरा में टेरिटोरियल आमच् की ट्रेनिंग और पैराजम्पिंग के जरिए एमएसडी अक्सर सुर्खियों में भी बने रहे। शादी के बाद यूरोप में लंबे समय तक छुट्टियां मना रहे सुरेश रैना और अंबाटि रायडू भी इस सीरीज़ में खेलेंगे।

2 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक होने वाले लंबे दौरे पर टेस्ट में नंबर एक दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत आएगी। यह उसका 72 दिनों का दौरा होगा। इस दौरान दोनों टीमें  2 से 8 अक्टूबर तक 3 टी20 मैच, 11 से 25 अक्टूबर तक 5 वनडे और 5 नवंबर से 7 दिसंबर तक 4 टेस्ट मैच खेलेंगी।

बड़ी सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के दिग्गज अलग तैयारी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज़ के पहले भारतीय टीम के लिए सितंबर के मध्य में बेंगलुरु में एक कैंप भी लगेगा। कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में यह दिग्गज बेहतर तालमेल तो तलाश ही सकते हैं अपने हुनर को मांजकर बड़े दौरे के लिए बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स एक्शन से भरपूर क्रिकेट मेले के लिए और बेहतर नतीजे के लिए कमर कसने लगे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, क्रिकेट, भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज, मैच प्रेक्टिस, टीम इंडिया, Cricket, India South Africa Cricket Series