विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

शिखर धवन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत

शिखर धवन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत
धवन ने चौथे टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में तीन ओवर फेंके थे (फाइल फोटो)
दुबई: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये शिकायत की गई है। मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में धवन की ऑफ स्पिन गेंदों की वैधता पर संदेह जताया गया है । आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि रिपोर्ट भारतीय टीम प्रबंधन को सौंप दी गई है ।

नियमित ऑफ स्पिनर नहीं हैं धवन
विज्ञप्ति में कहा गया ,'धवन की गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा अब आईसीसी की प्रक्रिया के तहत होगी। उन्हें 14 दिन के भीतर टेस्ट देना होगा और टेस्ट का नतीजा आने तक इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।' धवन ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में तीन ओवर फेंककर नौ रन दिये थे। वह चूंकि नियमित ऑफ स्पिनर नहीं है तो इसका उन पर खास असर नहीं होगा क्योंकि भारतीय कप्तानों विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाज के तौर पर वैसे भी उनकी जरूरत नहीं है ।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com