नई दिल्ली:
क्रिकेट खेलने और देखने वाले सभी जानते हैं कि एक ओवर में छह गेंदें फेंकी जाती हैं, लेकिन कभी-कभी गेंदबाज वाइड बॉल या नो बॉल भी फेंक देता है, जिसकी वजह से उसे छह से ज़्यादा गेंदें फेंकनी पड़ती हैं... लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई गेंदबाज छह गेंदों का ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंदें फेंकेगा...
दरअसल, मंगलवार को देवधर ट्रॉफी के दौरान दक्षिणी जोन के खिलाफ मैच में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे अभिषेक नायर ने अपने एक ओवर में 10 वाइड बॉल कीं, और एक नो बॉल, और इस वजह से उसे अपना ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंदें फेंकनी पड़ीं... वैसे यह 'कारनामा' क्रिकेट के इतिहास में पहली बार नहीं हुआ है, और वर्ष 2004 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सामी ने भी एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में अपना ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंद डाली थीं...
मुंबई के बल्लेबाज, और पार्ट-टाइम स्पिनर 29-वर्षीय अभिषेक ने गुवाहाटी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान इस 'बदनाम' ओवर की पहली ही गेंद पर जीएच विहारी का विकेट चटकाया था, लेकिन फिर ओवर की तीसरी गेंद को वाइड करार दिया गया, जिसके बाद वाइड गेंदों की झड़ी लग गई... 98 फर्स्ट क्लास विकेट ले चुके इस ऑल-राउंडर को इस ओवर के तुरन्त बाद गेंदबाजी से हटा लिया गया था, लेकिन कुछ ही ओवर के बाद उसे फिर लाया गया, और उस ओवर में भी अभिषेक ने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी...
उल्लेखनीय है कि अभिषेक नायर को फरवरी में आईपीएल के लिए हुई नीलामी में पुणे वॉरियर्स ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की एवज में अनुबंधित किया है, लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या अभिषेक से पुणे वॉरियर्स टीम के कर्ताधर्ता गेंदबाजी भी करवाएंगे...
(इनपुट एनडीटीवी क्रिकेट से भी)
दरअसल, मंगलवार को देवधर ट्रॉफी के दौरान दक्षिणी जोन के खिलाफ मैच में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे अभिषेक नायर ने अपने एक ओवर में 10 वाइड बॉल कीं, और एक नो बॉल, और इस वजह से उसे अपना ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंदें फेंकनी पड़ीं... वैसे यह 'कारनामा' क्रिकेट के इतिहास में पहली बार नहीं हुआ है, और वर्ष 2004 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सामी ने भी एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में अपना ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंद डाली थीं...
मुंबई के बल्लेबाज, और पार्ट-टाइम स्पिनर 29-वर्षीय अभिषेक ने गुवाहाटी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान इस 'बदनाम' ओवर की पहली ही गेंद पर जीएच विहारी का विकेट चटकाया था, लेकिन फिर ओवर की तीसरी गेंद को वाइड करार दिया गया, जिसके बाद वाइड गेंदों की झड़ी लग गई... 98 फर्स्ट क्लास विकेट ले चुके इस ऑल-राउंडर को इस ओवर के तुरन्त बाद गेंदबाजी से हटा लिया गया था, लेकिन कुछ ही ओवर के बाद उसे फिर लाया गया, और उस ओवर में भी अभिषेक ने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी...
उल्लेखनीय है कि अभिषेक नायर को फरवरी में आईपीएल के लिए हुई नीलामी में पुणे वॉरियर्स ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की एवज में अनुबंधित किया है, लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या अभिषेक से पुणे वॉरियर्स टीम के कर्ताधर्ता गेंदबाजी भी करवाएंगे...
(इनपुट एनडीटीवी क्रिकेट से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं