विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर ने की पुष्टि, अय्यर आईपीएल से भी हुए बाहर, अब बड़ा सवाल यह है कि...

Ind vs Eng: लेकिन टीम इंडिया से ज्यादा अय्यर की कमी दिल्ली कैपिटल्स को बहुत ज्यादा खलेगी क्योंकि वह टीम के कप्तान होने के साथ-साथ बल्लेबाजी का एक मजबूत स्तंभ थे और अय्यर के बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स के सामने संतुलन साधने का एक नया चैलेंज होगा.

दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर ने की पुष्टि, अय्यर आईपीएल से भी हुए बाहर, अब बड़ा सवाल यह है कि...
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को अय्यर की बहुत ज्यादा कमी खलेगी
पुणे:

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती वनडे में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण नौ अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 9) से भी बाहर हो गए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के को-ऑनर पार्थ जिंदल के ट्वीट ने इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि, अय्यर के आईपीएल से बाहर होने पर बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है. खबर यह है कि अय्यर चोट में टीयर का पता चला है और इसके सही होने में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. अय्यर पहले वनडे में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही स्कैनिंग के लिए अस्पताल लेकर जाना पड़ा था. अय्यर के चोटिल होने के बाद अब सूर्यकुमार को शुक्रवार को खेले जाने वाले दूरे डे-नाइट वनडे टीम में मौका मिल सकता है. 

कोहली को बयानों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत, पूर्व क्रिकेटर-अंपायर ने विराट पर लगाए ये आरोप

लेकिन टीम इंडिया से ज्यादा अय्यर की कमी दिल्ली कैपिटल्स को बहुत ज्यादा खलेगी क्योंकि वह टीम के कप्तान होने के साथ-साथ बल्लेबाजी का एक मजबूत स्तंभ थे और अय्यर के बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स के सामने संतुलन साधने का एक नया चैलेंज होगा. अय्यर ने पिछले साल अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. साथ ही, वह शिखर धवन के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 

शिखर धवन ने बताया कि वह और रोहित पावर-प्ले में खुलकर क्यों नहीं खेले

बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के बीच अब चर्चा यही है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उप-कप्तान ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी जा सकती है, लेकिन दिल्ली के पास शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ जैसे बाकी दूसरे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. और इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि दिल्ली मैनेजमेंट किसी अनुभवी को ही वरीयता प्रदान करेगा. शिखर धवन ने यूएई में अय्यर की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाली थी, तो वहीं स्मिथ अनुभवी जरूर हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी सौंपे जाना मुश्किल है.  

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com