
9.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए रन पूरा किया|
9.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला एबी ने जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
9.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
9.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में इस गेंद को खेला और एक रन पूरा किया|
9.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
8.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
8.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
एबी डिविलियर्स अब क्रीज़ पर आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...
8.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगता हुआ एक और बड़ा झटका| मिश्रा जी ने छह मैचों में पांचवीं पर किया मैक्सवेल का शिकार| ग्लेन मैक्सवेल 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अमित मिश्रा के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद को मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| गेंद में गति नहीं दी थी जिसकी वजह से बल्लेबाज़ को पूरी ताक़त लगानी पड़ी| हवा में फ्लैट गई गेंद| फील्डर पीछे मौजूद स्टीव स्मिथ जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ मैक्सवेल शो हुआ यहाँ पर समाप्त| 60/3 बैंगलोर|
8.2 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रब पूरा करने में हुए कामयाब|
8.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|
7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| इस गेंद को रजत ने हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 8 के बाद 57/1 बैंगलोर|
7.5 ओवर (1 रन) मिसफील्ड अक्षर के द्वारा होता हुआ जिसके बाद बल्लेबाजों ने सिंगल पूरा कर लिया| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर पुश किया| एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के पास आई गेंद लेकिन उसको पकड़ने में अक्षर से हुई चुक गेंद उनके पैर के बीच से गई लॉन्ग ऑफ की ओर जहाँ से एक रन हुआ|
7.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्लैट हिट मैक्सवेल के बल्ले से आता हुआ| उनका पसंदीदा शॉट| खिची हुई लेंथ की गेंद थी जिसे मी विकेट की दिशा में हीव कर दिया| गेंद और बल्ले का इतना शानदार संपर्क हुआ कि बॉल स्टैंड्स में 88 मीटर दूर जाकर गिरी|
7.3 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई थी ये गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
7.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में हलके हाथो से मैक्सवेल ने पुश कर दिया| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और भागते हुए उसे हासिल भी कर लिया|
7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल सका|
6.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में इस गेंद को कट कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
6.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! मैक्सवेल के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री| ऊपर डाली गई लेग स्पिन बॉल को मैक्सवेल ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला| फील्डर बनकर रह गए दर्शक बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
6.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की तरफ पंच किया, एक रन आया|
6.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर मैक्सवेल ने कट किया जहाँ से एक रन हो गया|
6.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|
6.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
ओह!!! ओवर शुरुआत होने से पहले ही अमित मिश्रा साहब गेंद पर थूक लगाते हुए पाए गए| अम्पायर ने उन्हें और कप्तान को जाकर पहली वॉर्निंग दी है| आप पसीना लगा सकते हैं लेकिन सलाइवा अभी के लिए प्रतिन्बंधित है...
अमित मिश्रा अब आये हैं गेंदबाज़ी के लिए...
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 36/2 बैंगलोर|30 रनों की एक शानदार शुरुआत के बाद बल्लेबाज़ी टीम ने अपने दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ बैक टू बैक गंवा दिए| दिल्ली ने ये दो विकेट लेकर शानदार वापसी की है|
5.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही हो सका|
5.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
5.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
5.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नही हुआ|
5.2 ओवर (4 रन) चौका!! मैक्सवेल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैक फूट से कवर्स और पॉइंट फील्डर के बीच से पंच किया| गैप में गई गेंद सीधे तेज़ी के साथ सीमा रेखा के पार, मिला चार रन|
5.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| कवर्स की तरफ एबी ने गेंद को खेला जहाँ से दो रन हासिल किया|