
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) चोट के चलते IPL 2024 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि 21 साल के फ्रेजर-मैकगर्क ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था. उनका बीबीएल सीजन काफी अच्छा रहा, उन्होंने 8 मैचों में 158.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 257 रन बनाए थे. वह 50 लाख रुपये में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है. पिछले सीजन में 10 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अपना परफॉर्मेंस अच्छा करना चाहेगी. इस बार आईपीएल में पंत खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
🚨 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 🚨
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 15, 2024
Australia's young sensation 𝗝𝗮𝗸𝗲 𝗙𝗿𝗮𝘀𝗲𝗿-𝗠𝗰𝗚𝘂𝗿𝗸 is all set to don the DC colours 🔵🔴 for #IPL2024 🫶🏼
He replaces 𝗟𝘂𝗻𝗴𝗶 𝗡𝗴𝗶𝗱𝗶 who has been ruled out due to an injury 🔻
#YehHaiNayiDilli #JakeFraserMcGurk pic.twitter.com/FqxweYmNt9
29 गेंद पर जमा चुके हैं शतक
बता दें कि फ्रेजर ने लिस्ट ए मैच में 29 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने 38 गेंद में 13 छक्के और 10 चौकों की मदद से 125 रन की पारी खेली थी. पोंटिंग ने उनकी बल्लेबाजी के देखकर कहा था कि यह विश्व क्रिकेट का नया भविष्य है.
बता दें कि बीसीसीआई ने पंत को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है. पंत ने साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते आ रहे हैं. अबतक. 98 मैचों में 34.61 की औसत और 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,838 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं. आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा, जिसमें गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एमए चिदंबरम स्टेडियम मेंरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ खेलेगी.
शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीले का आगाज होगा. पहले मैच में सीएसके और आरसीबी की टीम मुकाबला करने वाली है. वहीं, दिल्ली की टीम 23 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला करेगी. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली खिताब जीत पाएगी.
यह भी पढ़ें: "IPL खेलने के लिए फेक इंजरी का बहाना ..." सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर मोहम्मद शमी ने खड़ा किया बवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं