
- अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि महिला एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों में भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
- दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 62 रन बनाकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम योगदान दिया.
- भारतीय टीम 14 सितंबर से स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलेगी, जबकि विश्व कप 30 सितंबर से शुरू होगा.
Deepti Sharma Big Statement: अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का मानना है कि जहां तक आगामी महिला एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियों का सवाल है तो भारतीय टीम सही राह पर है लेकिन उन्होंने कहा कि अभी इस टूर्नामेंट के आयोजन में दो महीने का समय है और फिलहाल टीम का ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला पर केंद्रित है. दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को यहां खेले गए पहले वनडे में नाबाद 62 रन बनाकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम महिला वनडे विश्व कप से पहले 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वदेश में वनडे श्रृंखला खेलेगी. विश्व कप 30 सितंबर से खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच श्रीलंका से होगा.
दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के बाद संवाददाताओं से कहा, 'जहां तक विश्व कप के लिए तैयारी का सवाल है तो हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हमने एक टीम के रूप में श्रीलंका और यहां अच्छा प्रदर्शन किया है. विश्व कप में अभी समय है और अभी हम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'
उनका मानना है कि उनकी शांतचित्तता ने लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद की और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ उनकी 90 रन की साझेदारी महत्वपूर्ण साबित हुई.
उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं शांत रहकर पूरे धैर्य के साथ पारी आगे बढ़ा सकती हूं. यह (रोड्रिग्स के साथ साझेदारी) हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था. जब मैं जेमी (रोड्रिग्स का उपनाम) के साथ बल्लेबाजी कर रही थी तो हमने साझेदारी निभाने और प्रति ओवर 5–6 रन बनाने पर ध्यान दिया और इसमें हम सफल रहे.'
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana: वाह मंधाना वाह, मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बनीं स्मृति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं