
Delhi vs Hyderabad, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली डेयर डेविल्स (DC) को अच्छा खेलते-खेलते न जाने किसकी नजर लग गयी. जीतते-जीते हारे और फिर जैसे-तैसे नॉकआउट राउंड में पहुंचे, तो फिर से प्ले-ऑफ में मुंह की खानी पड़ी. और कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रहा है. जिन-जिन मैचों में धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला बोला, उन मैचों में ही दिल्ली कैपिटल्स भी चहकी. और जब धवन का बल्ला नहीं चला, तो दिल्ली के चेहरे पर भी मुस्कुराहट नहीं आ सकी. बहरहाल, अब जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम एक और नॉकआउट मुकाबला खेलने जा रही है, तो यह मैच शिखर धवन के पास खुद के ऊपर लगा धब्बा या टैग मिटाने का एक एक बेहतरीन मौका है.
Wishing you a very happy birthday bro @imVkohli pic.twitter.com/ll1aCBEVqK
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 5, 2020
आपको बता दें कि शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर से पहले टूर्नामेंट में खेले 15 मैचों में शिखर धवन ने 43.75 के औसत से अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 525 रन बनाए हैं. इसमें उनका टूर्नामेंट के इतिहास में इकलौता कारनामा भी शामिल है, जब उन्होंने लगातार दो शतक जड़े. इसके अलावा इन 15 मैचों में धवन ने 3 अर्द्धशतक भी बनाए हैं. वास्तव में धवन अभी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. कहा जा सकता है कि यह टूर्नामेंट के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है, लेकिन प्रदर्शन और लगा धब्बा दो अलग-अलग बाते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली और हैदराबाद क्वालीफायर2 को लेकर फैंस का उत्साह जोरों पर, सोशल मीडिया पर छाए Memes
हम यहां बात कर हैं शिखर धवन के नॉकआउट मैचों में प्रदर्शन का. और यह प्रदर्शन दिखाता है कि दबाव के मैचों में धवन के बल्ले की आवाज एकदम खामोश रही है. आईपीएल में धवन ने कुल मिलाकर 14 नॉकआउट मुकाबले खेले हैं और बहुत ही हैरानी की बात उनका यह है कि इन 14 मैचों में उनका औसत सिर्फ 13.86 का रहा है. और यह साफ बताता है कि करो या मरो की जंग में धवन दबाव में आ जाते हैं और बेहतर नहीं कर पाते. इन 14 मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 34 का रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, पृथ्वी शॉ हो सकते हैं बाहर, देखें संभावित XI
आप देख रहे हैं कि लगातार दो शतक बनाने वाले बल्लेबाज का हाल नॉकआउट मैचों में कैसा भयावह है. और यही वह धब्बा है, जिसने शिखर धवन पर सवाल खड़े किए हुए हैं. और अब से कुछ देर बाद जब धवन दिल्ली के लिए पारी शुरू करने उतरेंगे, तो यह बहुत ही दरिद्र रिकॉर्ड और सवाल धवन का पीछा कर रहे होंगे. धवन के पास अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करने और यह बताने का बेहतरीन मौका है कि आज का धवन कल वाला धवन नहीं है. और अब वह नॉकआउट मैचों के बल्लेबाज भी हैं और उन्हें आर-पार के मैचों में रन बनाना भी आता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं