
सुपर सेटर-डे का दूसरा मुकाबला बस कुछ ही देर बाद होगा. दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स (मैच प्रिव्यू) के चाहने वाले बेसब्री के साथ मैच का इंताजर कर रहे हैं. फैंटेसी इलेवन का दौर है, तो सभी अपनी-अपनी टीम जानने के लिए बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए हम आपके लिए लाए हैं उन खिलाड़ियों के नाम, जिनके साथ चेन्नई और दिल्ली शारजाह के मैदान पर दिखाई पड़ सकते हैं. पिच भले ही आज शारजाह की कुछ धीमी रहेगी, लेकिन इसके बावजूद लगता नहीं कि इलेवन के संयोजन पर कुछ ज्यादा असर पड़ने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने IPL में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने में रहे सफल
दिल्ली के लिए पंत के बाहर जाने से संतुलन जरूर पहले जैसा नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली ऐसी टीम है, जो चेन्नई को मात देने में सक्षम है क्योंकि उसके पास विकल्प अच्छे हैं. चलिए दिल्ली की इलेवन देख लीजिए.
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मारकस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्जे और तुषार देशपाडे
यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय स्पिनर और कोच कुंबले को Virat Kohli ने किया बर्थडे विश, बोले- अनिल भाई...
चेन्नई के लिए अब यहां से साफ हो चला है कि उन्हें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना है. आधे सफर के बाद उसकी इलेवन को जानना और समझना आसान है. जान लीजिए इलेवन के बारे में.
एमएस धोनी (कप्तान), फैफ डु प्लेसी, सैम कुरेन, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर और पीयूष चावला
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं