विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2012

वार्नर के शॉट की वैधता पर शुरू हुई बहस

मेलबर्न: भारत के खिलाफ सिडनी में पहले टी-20 मैच में 100 मीटर की स्विच हिट पर छक्का लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर के शॉट की वैधता पर बहस शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर चार साल से कह रहे हैं कि इस शॉट को अवैध करार दिया जाना चाहिए।

आईसीसी की क्रिकेट समिति के सदस्य टेलर ने कहा, ‘‘आईसीसी में अपनी लड़ाई मैं हार गया। मैं जानता हूं कि लोग इस शॉट को मार्केटिंग की नजर से आकर्षक मानते हैं और डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज के बल्ले से निकलने पर, तो यह अद्भुत लगता है।’’

टेलर ने ‘द ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अनुचित शॉट है। बल्लेबाज के लिए अपना स्टांस बदलना सही नहीं है। गेंदबाजों के लिए यह अनुचित है। गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है।’’ पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग का मानना है कि यह शॉट मनोरंजन के लिहाज से बेहतरीन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वार्नर, David Warner, India Vs Australia, Switch Hit, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्विच हिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com