विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2012

आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण है टेस्ट क्रिकेट : वार्नर

मेलबर्न: इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाली लुभावनी कमाई की अनदेखी भले ही आसान नहीं हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि यह उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने से रोकने के लिए काफी नहीं है और विकल्प होने पर वह हमेशा इस लुभावनी लीग पर टेस्ट क्रिकेट को तरजीह देंगे।

दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले वार्नर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर नहीं। बचपन से ही मेरा सपना बैगी ग्रीन पहनना था और फिलहाल मैं यहां पारी की शुरुआत कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करूंगा और टीम में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास करूंगा। मैं किसी भी दिन निश्चित तौर पर आईपीएल पर टेस्ट क्रिकेट को चुनूंगा।’’ वेस्टइंडीज चार अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान अपने कुछ खिलाड़ियों को गंवा सकता है और वार्नर ने कहा कि यह पसंद पूरी तरह से संबंधित क्रिकेटरों की है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को) मन बनाना होगा कि वे क्या चाहते हैं और उन्हें इससे क्या फायदा होगा। अगर यह पैसा है तो फिर यह पैसा ही है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
David Warner On Test Cricket, Warner On IPL, डेविड वार्नर, टेस्ट क्रिकेट पर डेविड वार्नर, आईपीएल पर वार्नर