
IPL 2020 SRH vs DC: आईपीएल के अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कमाल करते हुए केवल 25 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. दिल्ली (Delhi Capitals) के खिलाफ वॉर्नर का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला. बता दें कि आज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बर्थडे भी है. बर्थडे पर वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हैदराबाद के फैन्स का दिल जीत लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कागिसो रबाडा से लेकर अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक ठोक दिया है.आईपीएल में वॉर्नर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर के बाद शिखर धवन और विराट कोहली हैं जिन्होंने 39-39 अर्धशतक अबतक आईपीएल में ठोके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पॉवर प्ले में 77 रन बनाए. आईपीएल 2020 में पॉवर प्ले में किसी भी टीम के लिए बनाया गया सबसे ज्यादा रन है.
David Warner's 66 is the highest score by a player on his birthday in #IPL
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 27, 2020
(Prev: 54, Michael Hussey, CSK v KKR, Chennai, 2012).#SRHvsDC #DCvSRH #IPL2020
Highest Powerplay score in #IPL2020
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 27, 2020
77/0 #SRH v DC Dubai *
69/1 RR v KXIP Sharjah
63/0 DC v RCB Dubai
60/0 KXIP v RR Sharjah
60/0 CSK v KXIP Dubai#SRHvsDC
अर्धशतक ठोककर वॉर्नर ने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने पारी के शुरूआती 6 ओवर के अंदर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाए हैं. वॉर्नर ने 6 ओवर या उससे कम ओवर में 6 मौके पर अर्धशतक जमाने का कमाल आईपीएल करियर में कर दिखाया है. ऐसे कर वॉर्नर ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गेल ने पारी केशुरूआती 6 ओवर के अदर अबतक 3 दफा अर्धशतक ठोकने में कामयाबी पाई है.
.@davidwarner31 the aggressor is FUN to watch.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2020
I also feel that @Wriddhipops' quick scoring ability is invariably underrated.#SRHvDC #IPL2020
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में रिद्धिमान साहा और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप केवल 58 गेंद पर कर डाली. दोनों बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. वॉर्नर 34 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए, अपनी तूफानी पारी में वॉर्नर ने 2 छक्के और 8 चौके जमाने में सफल रहे. वॉर्नर को आर.अश्विन ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं