विज्ञापन

SA vs PAK: डेविड मिलर ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

David Miller World record in T20I: मिलर ने अपनी तूफानी अर्शतकीय पारी के दौरान एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिलर टी-20 इंटरनेशनल में मिडल ऑर्डर में

SA vs PAK:  डेविड मिलर ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
David Miller World record in T20I:

David Miller record in T20I: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर ने इतिहास रच दिया है. डेविड मिलर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंद पर 82 रन की पारी खेली, अपनी पारी में मिलर ने 4 चौके औऱ 8 छक्के लगाने का कमाल किया. मिलर ने अपनी तूफानी अर्शतकीय पारी के दौरान एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिलर टी-20 इंटरनेशनल में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 2500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने इयोन मॉर्गेन को पछाड़ दिया है. मॉर्गेन में टी-20 इंटरनेशनल में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 2425 रन बनाए थे. वहीं. अब मिलर ने उनसे आगे निकल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है. 

T20I में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most run as Middle order batter in T20I format) 

2500 - डेविड मिलर*
2425 - इयोन मोर्गन
2365 - महमूदुल्लाह
2305 - शोएब मलिक
2190 - ग्लेन मैक्सवेल

इसके अलावा  बतौर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मिलर के अब 509 मैच की 464 पारियों में 10956 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसि को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 393 मैच की 373 पारियों में 10950 रन दर्ज हैं। 

इसके अलावा मिलर साउथ अफ्रीका की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन  गए हैं. मिलर ने अबतक  509 मैच की 464 पारियों में 10956 रन बनाए हैं. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में भी डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. मिलर ने अबतक 130 मैच की 114 पारियों में 2591 रन बनाए हैं.

वहीं, ऐसा कर मिलर ने डी कॉक को पीछे छोड़ दिया है. डी कॉक ने 92 मैच की 91 पारियों मे 2584 रन बना लिए हैं.  वहीं, मैच की बात करें तो पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने 11 रन से हराकर पहला मैच जीत लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com