Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड हसी ने युवा सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया।
हसी ने कहा, ‘‘हमारी जीत की नींव बल्लेबाजों ने रखी। मनदीप ने बेहतरीन पारी खेली। वह लगातार मजबूत बनता जा रहा है। मुझे लगता है कि वह सभी तीनों प्रारूप में भारत का भविष्य का खिलाड़ी है।’’ मैन ऑफ द मैच मनदीप भी अपनी पारी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘हसी मेरा काफी समर्थन करते हैं। उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया है। मैं आज की पारी से वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं टूर्नामेंट के शुरू से ही 15वें ओवर तक टिकना चाहता था। मैंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। ’’ हसी ने आज केवल एक ओवर किया लेकिन उसमें दो विकेट लेकर मैच का नक्शा बदल दिया। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अधिक ओवर क्यों नहीं किये, उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में मुझसे से बेहतर दो अन्य स्पिनर (पीयूष चावला और रमेश पोवार) थे।’’
हसी ने कहा कि उनकी टीम ने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाहरी मैचों में भी उसे अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बाहरी मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। उम्मीद है कि इसके बाद तस्वीर बदलेगी और हम बाहरी मैचों में भी बेहतर खेल दिखाएंगे। ’’ डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने पहले चार ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने मनदीप और डेविड मिलर की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।
संगकारा ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि आज मुख्य अंतर पहले चार ओवरों की गेंदबाजी ने पैदा किया। हमने ऐसे विकेट पर कॉफी शॉर्ट पिच गेंद की जिसमें गेंदबाजों को भी मदद मिल रही थी। किंग्स इलेवन ने हमें दिखाया कि कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और कहां गेंद करनी चाहिए थी। मनदीप और डेविड ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
David Hussey On Mandeep Singh, David Hussey, Mandeep Singh, डेवि़ड हसी, मनदीप सिंह, मनदीप सिंह पर डेविड हसी