विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

सिर्फ खुद को बचाने का प्रयास कर रहा था : हस्सी

होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विवादास्पद ‘आब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ घटना से भले ही भारतीय टीम काफी नाराज होगी लेकिन इस विवाद का केंद्र रहे डेविड हस्सी ने अपने एक्शन को सही ठहराते हुए कहा कि वह सिर्फ खुद को बचाने का प्रयास कर रहे थे। हस्सी ने कहा कि अगर उन्हें आउट करार कर दिया जाता तो उन्होंने अंपायर का फैसला स्वीकार कर लिया होता।

उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मैं सिर्फ खुद को बचाने का प्रयास कर रहा था। मैं खुद को गेंद लगने देता तो शायद हालात थोड़े कम निराशाजनक होते।’’ हस्सी ने कहा, ‘‘मैं देख सकता कि भारतीय इस फैसले से कितने हताश थे लेकिन मैं निश्चित रूप से खुद को बचा रहा था। खुद को रन आउट और गेंद लगने से बचने के लिए मुझे कोई दुख नहीं है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
David Hussey, Controversy, डेविड हस्सी, विवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com