क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट के अलावा टीम के किसी अन्य खिलाड़ी को बॉल टैम्परिंग की साजिश के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि कोच लेहमैन को भी बॉल टैम्परिंग की योजना के बारे में पता नहीं था. सदरलैंड ने जैसे ही मामले में कोच लेहमैन को साजिश की जानकारी न होने की बात कही, सोशल मीडिया में तीखे कमेंट का दौर शुरू हो गया. लोगों ने इस मामले में लेहमैन की इस मामले में जमकर खिंचाई की. एक ट्वीट में तो यह लिखा गया कि लेहमैन का ड्राइवर इस साजिश (बॉल टैम्परिंग) में शामिल था और उसने यह किया. इंग्लैंड के केविन पीटरसन, भारत के मोहम्मद कैफ जैसे क्रिकेटरों ने भी इस मामले में कमेंट किए हैं.
Lehmann never knew -
— Kevin Pietersen (@KP24) March 27, 2018
I can’t believe for one minute that only three players knew what was going on...bowlers, coach and bowling coach weren’t involved in discussions of how to get the ball moving...whether it be by cheating or not! #sandpapergate
— Matt Prior (@MattPrior13) March 27, 2018
Darren Lehmann's driver did it.
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) March 27, 2018
Darren Lehmann looks like a man who does not have prior knowledge about anything :)
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 27, 2018
Serious sanctions are on its way. Another 24 hours. Slightly surprised that Darren Lehmann wasn’t a part of the ‘leadership group’. Also, find it hard to digest that no one else in the team was in the know. #SandpaperGate
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 27, 2018
The truth, The full story, Accountability and Leadership- until the public get this Australian cricket is in deep shit!
— Michael Clarke (@MClarke23) March 27, 2018
वैसे, ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन के सीनियर क्रिकेट कमेंटेटर जिम मैक्सवेल ने कहा कि कोच (लेहमैन) को भी टीम की ओर से की गई इस करतूत की कुछ न कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस घटना के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की प्रतिष्ठा को करारा आघात पहुंचा है. गौरतलब है कि लेहमैन 27 टेस्ट और 117 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.Sounds to me like Mr QC & Mr Lawyer have got involved because of the lengths of the bans........
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 27, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं