
वेस्ट इंडीज़ के बांए हाथ के बल्लेबाज़ डैरेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ब्रावो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में चोटिल हो गए और उसके बाद वक्त पर उनका वापस आना मुमकिन नहीं दिख रहा है।
क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ब्रावो ने 49 रन बनाए और हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यही नहीं आईसीसी ने उन्हें उनके बुरे बर्ताव के लिए उस मैच में फ़टकार भी लगाई।
द. अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 257 रन की हार के दौरान ब्रावो को मैदान के बाहर दर्शक का रोल अदा करना पड़ा। ब्रावो के बदले
टीम में जल्दी ही कोई बदलाव किया जाएगा, लेकिन ब्रावो के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका ज़रूर लगा है।
विंडीज़ टीम के लिए तीसरे नंबर पर खेलने वाले ब्रावो के नाम वनडे में दो शतक और 16 अर्द्धशतकीय पारियां हैं। क़रीब 33 के औसत और 71 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले 26 साल के इस ट्रिनिडाड के बल्लेबाज़ के नाम वनडे में 2,220 रन हैं।
माना जा रहा है कि सेंट लुशिया के बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स को ब्रावो की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, जिनके नाम 30 मैचों में 869 रन हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं