
PAK vs NZ 2nd Test: पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मानना है कि पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को फिर से कप्तान नियुक्त करना चाहिए., पहले तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर चुके सरफराज को 2019 में खराब फॉर्म के कारण कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि, कनेरिया को लगता है कि वह मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना में रेड-बॉल क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करने के लिए बेहतर हैं.
42 वर्षीय ने कहा कि बाबर (Babar Azam) की कप्तानी अब ठीक नहीं रही है, खासकर लंबे प्रारूप में. कनेरिया ने ये टिप्पणी मंगलवार (3 जनवरी) को अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव सेशन के दौरान की.
उन्होंने कहा, "सरफराज अहमद को पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए. वह बाबर आजम की तुलना में एक बेहतर विकल्प है. बाबर रेड-बॉल क्रिकेट में टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है. आप विपक्षी टीम को ऐसी स्थितियां में इतने रन नहीं बनाने दे सकते."
गौरतलब है कि सरफराज (Sarfaraz Ahmed) लगभग चार साल के बाद टेस्ट टीम में लौटे है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज में मोहम्मद रिजवान की जगह ली. हालांकि उन्होंने स्टंप्स के पीछे कुछ मौके गंवाए, लेकिन पहले टेस्ट दोनों पारियों में और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. पहले टेस्ट में 86 और 53 का स्कोर बनाने के बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 78 रन बनाए.
जहां कनेरिया (Danish Kaneria) चाहते हैं कि सरफराज टेस्ट टीम के टॉप पोजीशन पर रहे, यह ध्यान देने योग्य है कि इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में उनका एक निराशाजनक रिकॉर्ड है. कप्तान के रूप में 13 मैचों में उनके नाम चार जीत और आठ हार दर्ज हैं.
दानिश कनेरिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट (Pakistan vs New Zealand) में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के प्रदर्शन की भी आलोचना की, जो कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे कई पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, जहां न्यूजीलैंड के टेलेंडर्स ने भी काफी रन बनाए. कनेरिया ने कीवी टीम को पहली पारी में 449 रन का टोटल बनाने देने के लिए गेंदबाजों की आलोचना की.
पूर्व स्पिनर ने कहा, "पाकिस्तानी बल्लेबाज एक ऐसे विकेट पर फ्लॉप रहे जहां न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी रन बनाए. गेंदबाज कम से कम कहने के लिए काफी सुस्त थे, जिससे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए. न्यूजीलैंड 449 पोस्ट करने में सक्षम था. उसके कारण रन बनते हैं, और ये पाकिस्तानी टीम के लिए बहुत सारे रन हैं."
* Ranji Trophy: कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल का सुपरहिट शो, छत्तीसगढ़ के खिलाफ लगाया नाबाद शतक
* Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया, घुटने की होगी सर्जरी
* PAK vs NZ: सरफराज अहमद की ताबड़तोड़ वापसी, लगातार तीसरे अर्धशतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड
BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं