विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

बुमराह की प्रतिभा के कायल हुए ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग

बुमराह की प्रतिभा के कायल हुए ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा है कि भारत को अपना तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों में निवेश करना चाहिए। फ्लेमिंग को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले दो मैचों में बुमराह काफी प्रभावशाली लगे।

अलग तरह का एक्‍शन, सिडनी में सर्वश्रेष्‍ठ साबित हुए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रभावी शुरुआत करते हुए बुमराह ने पांचवें वनडे क्रिकेट मैच में दो विकेट चटकाए और फिर पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी तीन विकेट हासिल किए। फ्लेमिंग ने कहा कि विदेशों में सफलता के लिए भारत को बुमराह जैसे युवाओं का समर्थन करना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'मुझे वह पसंद आया है। मेरी नजर में वह सिडनी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था और यहां एडिलेड में भी उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बेशक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के बाद उसमें अनुभव की कोई कमी नहीं है। उसका एक्शन अलग तरह का है और उम्मीद करता हूं कि उसका शरीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रभाव को अच्छी तरह सहन कर पाएगा।'

बुमराह के पास गति और उछाल दोनों हैं
फ्लेमिंग ने कहा, 'उसके पास गति और उछाल है और उसने डेथ ओवरों (दोनों मैचों में) भी अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय क्रिकेट को उसके जैसे खिलाड़ियों में अधिक निवेश करना चाहिए। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत को आगे बढ़ने के लिए युवाओं में निवेश करना होगा जिससे कि खिलाड़ी बाद में मुश्किल स्थितियों में टिके रहें। उन्होंने कहा, 'भारत को इसमें मदद मिली क्योंकि इस दौरे पर अब तक पिचों से स्पिनरों को काफी मदद नहीं मिली है। काफी स्विंग भी नहीं मिल रही लेकिन मेलबर्न वनडे और यहां एडिलेड में छोड़कर स्पिनरों के लिए कुछ नहीं था।'

युवी और नेहरा की वापसी को भी अच्‍छा संकेत माना
फ्लेमिंग ने कहा कि टीम में युवराज सिंह और आशीष नेहरा को शामिल करना संकेत है कि आगामी विश्व टी-20 के लिए भारत की तैयारी जोर शोर से चल रही है। उन्‍होंने कहा, 'बेशक यह टी-20 सीरीज पहले हुए वनडे मैचों से अधिक महत्वपूर्ण है। और यही कारण है कि उन्होंने सीनियर, अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को बुलाया है। यह साफ जाहिर है कि भारत स्वदेश में जीतना चाहता है।' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेमियन फ्लेमिंग, जसप्रीत बुमराह, टी-20 सीरीज, Damien Fleming, T-20 Series, Jasprit Bumrah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com