विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

IPl 2024: दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज के लिए आई बुरी खबर, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

CSA Central Contract: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा मंगलवार को घोषित अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, सिसंडा मगाला, वेन पार्नेल और कीगन पीटरसन का भी नाम शामिल नहीं है.

IPl 2024: दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज के लिए आई बुरी खबर, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
एनरिक नॉर्तजे को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है

Cricket South Africa Central Contract: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्तजे होली के दिन ही टीम से जुड़े थे और आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली फ्रेचाइजी के साथ जुड़ते ही उनके लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है और नॉर्तजे को इस साल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा मंगलवार को घोषित अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, सिसंडा मगाला, वेन पार्नेल और कीगन पीटरसन का भी नाम शामिल नहीं है. यह काफी हद तक अपेक्षित है क्योंकि क्विंटन डी कॉक वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और अब केवल टी20 फॉर्मेट में ही खेलते हैं.  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. सिसंडा मगाला, वेन पार्नेल बीते साल कई मैचों से बाहर रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते साल केवल साल व्हाइट बॉल फॉर्मेट के मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे. जबकि टीम ने इस दौरान 33 मुकाबले खेले थे. वहीं कीगन पीटरसन ने केवल दो टेस्ट मैच खेले थे. हालांकि, एनरिक नॉर्तजे दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन बीते साल वो चोट के चलते लंबे समय  तक टीम से बाहर रहे थे और चोट के चलते ही वो आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे.

एनरिक नॉर्तजे की उम्र अभी 30 साल है और वह अपने करियर में टॉप पर है और मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है. एनरिक नॉर्तजे ने जब से डेब्यू किया है तब से वो दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नॉर्तजे ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से कहा है कि वह इस साल टी20 क्रिकेट पर पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है. एनरिक नॉर्तजे की नजरें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप पर है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट डी कॉक के लिए आखिरी हो सकता है.

वहीं इस साल नंद्रे बर्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी को उन 18 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. पिछले साल 20 खिलाड़ियों को बोर्ड ने सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट दिया था. सीएसए ने 2024/25 के लिए अनुबंधित पुरुष खिलाड़ी: तेम्बा बावुमा, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी , ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: जय शाह ने की ईशान किशन से बात, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हुई बात? सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

यह भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई के डग-आउट में गुस्से में दिखाई दिए रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर फैंस उठा रहे सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com