विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे सुरेश रैना, खींची सेल्फी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे सुरेश रैना, खींची सेल्फी
सुरेश रैना और उनकी पत्नी ने अमिताभ के साथ सेल्फी ली. (फोटो- रैना के ट्विटर पेज से)
क्रिकेटर सुरेश रैना ने इन दिनों बॉलीवुड की ओर कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो रहे हैं। हाल ही में एक फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड कराने के बाद अब उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात की है।

रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की कुछ फोटोज भी अपने फैन्स से शेयर की हैं। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी प्रियंका चौधरी भी मौजूद रहीं। रैना और उनकी पत्नी ने अमिताभ के साथ सेल्फी भी खींची।
 
गौरतलब है कि रैना कुछ दिनों पहले दो टीवी शो में नजर आए थे। ये शो हैं कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द अनुपम खेर शो- कुछ भी हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने इन दोनों अवसरों की तस्वीरें भी अपने फैन्स से शेयर की।
टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम के साथ सुरेश रैना (फोटो- ट्विटर पेज से)
 
अनुपम खेर के टीवी शो 'कुछ भी हो सकता है' में क्रिकेटर सुरेश रैना. (फोटो- ट्विटर पेज से)

टीम इंडिया के अन्य सितारों की तरह रैना भी इन दिनों परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। उन्होंने जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज खेली थी। तभी से वो क्रिकेट से दूर हैं। अब उन्हें बांग्लादेश-ए के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, बॉलीवुड, क्रिकेट, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चौधरी, Suresh Raina, Bollywood, Cricket, Amitabh Bachchan, Priyanka Chaudhary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com