विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

क्रिकेटर प्रवीण कुमार हुए समाजवादी पार्टी में शामिल, करेंगे पार्टी के लिए प्रचार

क्रिकेटर प्रवीण कुमार हुए समाजवादी पार्टी में शामिल, करेंगे पार्टी के लिए प्रचार
क्रिकेटर प्रवीण कुमार
  • क्रिकेटर प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं
  • प्रवीण कुमार का कहना है वह राजनीति में नए हैं. अभी राजनीति सीखनी होगी
  • प्रवीण पिछले काफी समय से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम रखा है. वह मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अब प्रवीण कुमार यूपी की सियासी पिच पर भी बॉलिंग करते दिखाई देंगे. इस मौके पर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि 'मैंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की और सपा में शामिल होने का फैसला कर लिया. पार्टी के लिये जो भी हो सकेगा, वह मैं करूंगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा ‘मैं अभी राजनीति में बच्चा हूं. अभी सीखूंगा.’

भारत की तरफ से छह टेस्ट और 68 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेल चुके इस ऑल राउंडर ने मुख्यमंत्री अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के भले के लिये काफी काम किया है और लखनऊ तथा सैफई में बड़े स्टेडियम बनाये जा रहे हैं. प्रवीण कुमार का कहना है वह राजनीति में नए हैं. अभी राजनीति सीखनी होगी. चुनाव से पहले वह पार्टी के लिए काम करेंगे

मेरठ के रहने वाले प्रवीण पिछले काफी समय से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2011 में जबकि अंतिम अन्तरराष्ट्रीय मैच टी20 के रूप में 30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रवीण कुमार, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, क्रिकेट, उत्तर प्रदेश राजनीति, Praveen Kumar, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com