विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

हार्दिक पंड्या ने मुश्किल दिनों को किया याद, कहा-EMI न चुका पाने के कारण कार को छुपाना पड़ा था

हार्दिक पंड्या आज भारतीय क्रिकेट के पोस्‍टर बॉय बन गए हैं. शो 'ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियस' में गौरव कपूर से चर्चा करते हुए उन्‍होंने बताया इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने किस कदर संघर्ष किया है.

हार्दिक पंड्या ने मुश्किल दिनों को किया याद, कहा-EMI न  चुका पाने के कारण कार को छुपाना पड़ा था
हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
  • कहा, क्रिकेट में पहचान बनाने के लिए किया है काफी संघर्ष
  • भारतीय टीम में हरफनमौला के रूप में बना हो चुके हैं स्‍थापित
  • आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं पंड्या
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: गुजरात के हार्दिक पंड्या क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्‍य बन चुके हैं. हरफनमौला की हैसियत से खेलने वाले हार्दिक ने छोटे से इंटरनेशनल करियर में ही अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया है. गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता जबर्दस्‍त है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए हार्दिक सुर्खियों में आए और जल्‍द ही भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हो गए. हार्दिक आज भारतीय क्रिकेट के पोस्‍टर बॉय बन गए हैं. शो 'ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियस' में गौरव कपूर से चर्चा करते हुए उन्‍होंने बताया इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने किस कदर संघर्ष किया है और क्रिकेट ने किस तरह उनकी जिंदगी को बदला है. हार्दिक ने बताया कि एक समय उनका हाथ इतना तंग था कि वे कार की EMI तक नहीं चुका पा रहे थे.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या सिक्‍स पैक्‍स ऐब्‍स को लेकर हैं जुनूनी, युवराज ने पोस्‍ट किया यह फोटो

हार्दिक ने बताया, 'जब बड़े भाई क्रुणाल 19 वर्ष के थे और मैं 17 वर्ष का था तो हमने पिता से कहा कि हमें किसी की सहानुभूति की जरूरत नहीं है. हम नहीं चाहते कि आप (पिता) लोगों को अपने बेटों को टीम ने चुनने के लिए कहें. यदि हम खेले तो अपनी पूरी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करेंगे, नहीं तो नहीं खेलेंगे. हम नहीं चाहते थे कि कोई यह कहें कि हमने इन बच्‍चों को बनाया क्‍योंकि हमने इन्‍हें खेलने का मौका दिया. ' उन्‍होंने कहा कि हां, इस दौरान कुछ लोग ऐसे रहे जिन्‍होंने हमारी मदद की, इसमें मेरे कोच हैं. मैं उनका आभारी हूं लेकिन आखिरकार मैदान पर तो प्रदर्शन तो आपको ही करना होता है. हमने मैदान पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.

वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ खास बातचीत
बातचीत के दौरान हार्दिक ने पहचान हासिल करने के पहले परिवार के संघर्ष के बारे में बताया. इस दौरान उन्‍हें और उनके भाई क्रुणाल को बेहद मेहनत करनी पड़ी. उन्‍होंने कहा कि लोग नहीं जानते कि हमने तीन साल किस कदर संघर्ष किया तब हमारे पास पैसे नहीं थे. मुझे अभी भी याद है कि सैयद मुश्‍ताक अली नेशनल टी20 टूर्नामेंट जीतने पर क्रुणाल और मुझे और क्रुणाल को 70-70 हजार रुपए मिले तो मैंने भाई से कहा कि हमारे लिए यह राशि बड़ा सहारा है क्‍योंकि हम तीन साल से आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं. दो साल तक हमने कार की EMI भी नहीं चुकाई थी. हम कार को छुपाकर रखते थे क्‍योंकि हम नहीं चाहते थे कि कार उठा ली जाए. इन तीन वर्षों में हमने जो भी कमाया, वह ईएमआई और खाने का इंतजाम करने के लिए था, कुछ और नहीं. हालांकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने के बाद हार्दिक की जिंदगी ने यूटर्न ले लिया. इसके बाद तो वे लगातार ऊंचाई छूते गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com