विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने एचसीए को लताड़ा, कहा प्रशासन के लिए तैयार...

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने एचसीए को लताड़ा, कहा प्रशासन के लिए तैयार...
चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के लिए हैट्रिक भी ली थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने शनिवार को हरियाणा क्रिकेट संघ (एचसीए) को परिवार द्वारा चलाया जाने वाला ‘प्राइवेट लिमिटेड’ करार दिया और कहा कि वह इस राज्य में खेल की प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं.

हरियाणा के इस पूर्व तेज गेंदबाज का एचसीए के शीर्ष अधिकारियों के साथ टकराव है, जिसमें सचिव अनिरुद्ध चौधरी भी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज ने संस्था पर बीते समय में वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया.

चौधरी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा के बेटे और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के पोते हैं.

शर्मा ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘यह हरियाणा क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड है. मैं प्रबंधन में प्रवेश के लिए तैयार हूं, लेकिन रणबीर महेंद्रा मुझे प्रवेश तो करने दें. वे इस पर ऐसे काबिज हैं जैसे यह उनकी जागीर हो. कपिल देव और मेरे जैसे खिलाड़ी एचसीए के सदस्य तक नहीं हैं.’’

विराट कोहली को सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी सौंपे जाने के बारे में पूछने पर शर्मा भविष्य के बारे में सकारात्मक थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि कोहली चयनकर्ताओं द्वारा उन पर दिखाए गए भरोसे पर खरे उतरेंगें. वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर चुका है. हम 2019 विश्व कप और आगामी चैम्पियंस ट्राफी पर निगाह लगाए हैं इसलिये यह अच्छा कदम है कि धोनी ने अब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इससे कोहली को टीम को समझने का काफी समय मिल जाएगा.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेतन शर्मा, बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, एचसीए, Chetan Sharma, Virat Kohli, MS Dhoni, BCCI, HCA, Haryana Cricket Association
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com