 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                कैंटरबरी: 
                                        क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है। इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन एक टीम का शून्य के स्कोर पर ऑल आउट हो जाना अजीब लगता है। यह अजीब वाकया हुआ है इंग्लैंड में, जहां एक टीम छह खिलाड़ियों की इंडोर क्रिकेट चैम्पियनशिप में एक भी रन नहीं बना पाई और शून्य के स्कोर पर आउट हो गई।
बीबीसी के मुताबिक, गुरुवार को बेपचाइल्ड क्रिकेट क्लब का कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए एक रन भी नहीं बना सका और क्राइस्टचर्च विश्वविद्यालय की टीम ने पूरी टीम को शून्य पर ही आउट कर दिया। बीबीसी ने क्राइस्टचर्च के खिलाड़ी माइक रोज के हवाले से लिखा है, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। उन्हें एक रन के लिए दीवार पर गेंद को मारना था, लेकिन वह यह नहीं कर पाए।"
120 रन बनाए और इतने ही रन के अंतर से मैच जीता
क्राइस्टचर्च ने यह मैच 120 रनों से जीत लिया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। यह इंडोर क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें एक टीम में छह खिलाड़ी ही थे। 1913 में समरसेट की पूरी टीम भी शून्य पर आउट हो गई थी।
मैच की खास बातें : केवल 20 गेंद खेल पाए बेपचाइल्ड के सारे बैट़समैन
- मैच में क्राइस्टचर्च यूनिवर्सिटी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 120 रन बनाए।
- जवाब में बेपचाइल्ड टीम बगैर खाता खोले पैवेलियन लौट गई। उसके बैट्समैन सिर्फ 20 बॉल ही खेल सके।
- चर्च यूनिवर्सिटी के बॉलर्स, खासकर फ्रेसर मैक्विन्नी और फिलिप सेमंस ने घातक गेंदबाजी की।
- फ्रेसर मैक्विन्नी ने दो ओवर में बिना कोई रन दिए लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।
103 साल पहले भी एक मैच में शून्य पर आउट हुई थी पूरी टीम
-1913 में लैंगपोर्ट के सभी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
- ये मैच ग्लास्टॉनबरी के खिलाफ खेला गया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था।
यह हैं टेस्ट, वनडे, टी-20 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर
टेस्ट : 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड सिर्फ 26 रन के स्कोर पर हो चुकी है आउट।
वनडे : 2004 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम 35 रन बनाकर आउट हो गई थी।
टी-20 : 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड की टीम 10.3 ओवर में 39 रन बना सकी थी।
फर्स्ट क्लास : 1810 में "The B's" की टीम ऑल इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गई थी।
(भाषा से भी इनपुट)
                                                                        
                                    
                                बीबीसी के मुताबिक, गुरुवार को बेपचाइल्ड क्रिकेट क्लब का कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए एक रन भी नहीं बना सका और क्राइस्टचर्च विश्वविद्यालय की टीम ने पूरी टीम को शून्य पर ही आउट कर दिया। बीबीसी ने क्राइस्टचर्च के खिलाड़ी माइक रोज के हवाले से लिखा है, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। उन्हें एक रन के लिए दीवार पर गेंद को मारना था, लेकिन वह यह नहीं कर पाए।"
120 रन बनाए और इतने ही रन के अंतर से मैच जीता
क्राइस्टचर्च ने यह मैच 120 रनों से जीत लिया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। यह इंडोर क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें एक टीम में छह खिलाड़ी ही थे। 1913 में समरसेट की पूरी टीम भी शून्य पर आउट हो गई थी।
मैच की खास बातें : केवल 20 गेंद खेल पाए बेपचाइल्ड के सारे बैट़समैन
- मैच में क्राइस्टचर्च यूनिवर्सिटी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 120 रन बनाए।
- जवाब में बेपचाइल्ड टीम बगैर खाता खोले पैवेलियन लौट गई। उसके बैट्समैन सिर्फ 20 बॉल ही खेल सके।
- चर्च यूनिवर्सिटी के बॉलर्स, खासकर फ्रेसर मैक्विन्नी और फिलिप सेमंस ने घातक गेंदबाजी की।
- फ्रेसर मैक्विन्नी ने दो ओवर में बिना कोई रन दिए लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।
103 साल पहले भी एक मैच में शून्य पर आउट हुई थी पूरी टीम
-1913 में लैंगपोर्ट के सभी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
- ये मैच ग्लास्टॉनबरी के खिलाफ खेला गया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था।
यह हैं टेस्ट, वनडे, टी-20 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर
टेस्ट : 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड सिर्फ 26 रन के स्कोर पर हो चुकी है आउट।
वनडे : 2004 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम 35 रन बनाकर आउट हो गई थी।
टी-20 : 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड की टीम 10.3 ओवर में 39 रन बना सकी थी।
फर्स्ट क्लास : 1810 में "The B's" की टीम ऑल इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गई थी।
(भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        क्रिकेट, शून्य पर आउट, क्राइस्टचर्च विश्वविद्यालय, बेपचाइल्ड क्रिकेट क्लब, Bapchild Cricket Club, Christ Church University, Out For 0, Cricket, इंग्लैंड, England
                            
                        