विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2019

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पॉन्टिंग को दी विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पॉन्टिंग को दी विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी
रिकी पॉन्टिंग की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पॉन्टिंग की कप्तानी में दो विश्व कप जीत चुका ऑस्ट्रेलिया
2019 विश्व कप मेरे लिए अलग होगा-पॉन्टिंग
जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे
मेलबर्न:

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पॉन्टिंग पूर्व सहायक कोच डेविड साकेर का स्थान लेंगे. डेविड ने एक दिन पहले ही अपना पद छोड़ा है. पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में दो विश्व कप अपने नाम किए थे. 

रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया की भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. पॉन्टिंग इससे पहले भी कुछ समय के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं. पॉन्टिंग ने कहा, "इस विश्व कप के लिए टीम के कोचिंग समूह का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं. मैंने पहले भी वनडे और टी-20 टीम के साथ अपने छोटे से कार्यकाल का लुत्फ उठाया था, लेकिन विश्व कप के मेरे लिए अलग मायने है".

यह भी पढ़े: NZ vs IND, 2nd T20I: 'इतना' होने के बावूजद मैच में हो गई इतनी बड़ी चूक

उन्होंने कहा, "मुझे टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. मैं जानता हूं कि इस साल होने वाले विश्व कप में हमारी टीम को हराना आसान नहीं होगा. पोटिंग टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे"

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली. 

पॉन्टिंग के आने पर लैंगर ने कहा, "पोंटिंग जानते हैं कि विश्व कप जीतने के लिए क्या चाहिए. मैं जानता हूं कि वह टीम के लिए न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि पूरी तरह से एक अच्छे मेंटोर साबित होंगे"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: