कैंटरबरी:
पारिवारिक कारणों से इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की अपनी टीम एसेक्स को बीच में छोड़ स्वदेश लौटे गंभीर को वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ भारत-ए में जगह देकर वापसी का एक मौका तो जरूर दिया गया है, लेकिन गंभीर का खराब फॉर्म चिंता का सबब बनता जा रहा है।
वापस काउंटी खेलने पहुंचे गंभीर बुधवार को केंट के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन भरपूर समय क्रीज पर गुजारने के बावजूद 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। गंभीर ने इस स्कोर तक पहुंचने के लिए 137 गेंदों का सामना किया तथा क्रीज पर 157 मिनट गुजारे।
पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे गंभीर ने अब तक एसेक्स के लिए अंतिम छह पारियों में 31, 21, 2, 0, 106, 36 रन बनाए हैं। ग्लूस्टरशायर के खिलाफ दूसरी पारी में अब तक उन्होंने एकमात्र बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। गंभीर की लगातार चिंताजनक पारी भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
वापस काउंटी खेलने पहुंचे गंभीर बुधवार को केंट के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन भरपूर समय क्रीज पर गुजारने के बावजूद 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। गंभीर ने इस स्कोर तक पहुंचने के लिए 137 गेंदों का सामना किया तथा क्रीज पर 157 मिनट गुजारे।
पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे गंभीर ने अब तक एसेक्स के लिए अंतिम छह पारियों में 31, 21, 2, 0, 106, 36 रन बनाए हैं। ग्लूस्टरशायर के खिलाफ दूसरी पारी में अब तक उन्होंने एकमात्र बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। गंभीर की लगातार चिंताजनक पारी भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं