विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

AUSvsPAK : मेलबर्न टेस्‍ट के दौरान बीमार हुए कमेंटेटर मार्क निकोलस, अस्‍पताल ले जाना पड़ा

AUSvsPAK : मेलबर्न टेस्‍ट के दौरान बीमार हुए कमेंटेटर मार्क निकोलस, अस्‍पताल ले जाना पड़ा
मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन निकोलस को पेट में दर्द हुआ (फोटो ट्वटिर पेज से साभार)
मेलबर्न: हैम्‍पशायर के पूर्व कप्‍तान और कमेंटेटर मार्क निकोलस सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच के दौरान बीमार हो गए और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा.  मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन निकोलस को पेट में दर्द शुरू हो गया था.

चैनल नाइन के नियमित कमेंटेटर निकोलस को पेट में दर्द हुआ. चैनल नाइन के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि निकोलस को ब्रेक के दौरान यह शिकायत हुई और उन्‍हें चेकअप के लिए अस्‍पताल ले जाना पड़ा. वैसे, ऑस्‍ट्रेलिया और पाक के बीच बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए इस टेस्‍ट का पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित हुआ और 50 ओवर के आसपास ही खेल संभव हो सका.  साथी कमेंटेटर और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ओपनर माइकल स्‍टेलर ने निकोलस के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है.

स्‍लेटर ने कहा कि आपको जानकारी देना चाहता हूं कि पेट में दर्द महसूस करने के बाद मार्क निकोलस को विभिन्‍न टेस्‍ट के लिए अस्‍पताल ले जाना पड़ा है. हम उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करते हैं. न्‍यूज लिमिटेड मीडिया के अनुसार, 59 वर्षीय निकोलस के अस्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्‍ट्रेचर भेजा गया. इस दौरान निकोलस को पसीने से तरबतर देखा गया. मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय पाकिस्‍तान का स्‍कोर चार विकेट पर 142 रन है और अजहर अली और असद शफीक क्रीज पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलिया Vs पाकिस्‍तान, मेलबर्न टेस्‍ट, कमेंटेटर, मार्क निकोलस, बीमार, AUSvsPAK, Melbourne Test, Commentator, Mark Nicholas, Ill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com