
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri big statement) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पांच विकेट का हवाला देते हुए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा है कि कुलदीप यादव अब टीम के नंबर एक स्पिनर हैं. और वह अब विदेशी जमीं पर हमारे मुख्य स्पिनर होंगे. याद दिला दें कि बारिश के कारण ड्रॉ छूटे सिडनी टेस्ट में कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे. और इस प्रदर्शन की चौतरफा प्रशंससा हुई थी. ऑस्ट्रेलिया मीडिया (#AustraliaMedia) भी कुलदीप यादव (#Kuldeepyadav) के इस प्रदर्शन का मुरीद हो गया था. और अब कोच रवि शास्त्री (#Ravishastri) ने कुलदीप के प्रदर्शन के मायने को साफ तौर पर समझा दिया है.
38 years...
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 2, 2019
So blessed to wear India colours again at Basin Reserve where I made my debut in 1981.
Thank you for the love and support pic.twitter.com/iB53YxfaY5
शास्त्री ने कहा कि कुलदीप पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है और पांच विकेट ले चुका है. ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा. उन्होंने कहा कि हर किसी का समय होता है (अश्विन की खराब फार्म की ओर इशारा करते हुए), लेकिन अब कुलदीप विदेशों में हमारे शीर्ष स्पिनर होंगे. कुलदीप ने बारिश से प्रभावित इस मैच में पांच विकेट चटकाए और ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे. शास्त्री ने कहा कि कुलदीप ने जिस तरह सिडनी में गेंदबाजी की उससे मैं काफी प्रभावित हूं. टेस्ट क्रिकेट में भी यह समय कलाई के स्पिनरों का है. उसकी सिडनी की गेंदबाजी से यह साफ है कि वह हमार मुख्य स्पिनर होगा. भारतीय कोच के बयान का मतलब साफ है कि अब आर. अश्विन ने टीम के पहले पसंदीदा स्पिनर के रूप में जगह गंवा दी है. और निश्चित ही, कोच का यह बयान यह समझाने के लिए काफी है कि आर. अश्विन के लिए विश्व कप टीम में जगह बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.
Great to be welcomed and blessed by Māori pōwhiri from Ngai Tukairangi and Ngati Kuku, the manawhenua for the Bay Oval area @BayOvalOfficial #NZvIND pic.twitter.com/g8ZbsMpkdI
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 25, 2019
यह भी पढ़ें: NZ vs IND, 1st T20I: टीम इंडिया की नजरें एक और सीरीज जीत पर, 'बड़ा रिकॉर्ड' बनाने उतरेंगे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी, इस पर शास्त्री ने कहा उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं थी लेकिन उन्होंने क्रीज पर खड़े होने के तरीके में बदलाव किया जिसका फायदा मिला. पूर्व भारतीय हरफनमौला ने कहा कि उसके साथ तकनीकी समस्या नहीं थी. यह उसके क्रीज पर खड़े होने के तरीके के कारण था. यह बड़ी बात नहीं थी. जब आप इतना क्रिकेट खेलते है तो यह आपके साथ भी हो सकता है. मुझे लगा कि इसे सुधारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इसलिए शिखर धवन ने ऋषभ पंत को करार दिया गेम चेंजर, लेकिन...
शास्त्री ने कहा कि हमें यह तय करना था कि उन्हें पहले टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) में खिलाने का जोखिम लेकर अगले सात से आठ मैचों के लिए उन्हें सुधार करने का मौका दे. उन्हें सभी मैचों में खिलाने पर सुधार करने का मौका नहीं मिलता.कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक माने जाने वाले शास्त्री ने एक बार फिर उनकी तारीफ की. उन्होंने कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से की.
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली.
भारतीय कोच ने कहा कि विराट उन महान खिलाड़ियों में शामिल है जो जवाब देना जानता है. वह हावी होकर खेलना चाहता है और काम को लेकर उसकी तरह प्रतिबद्ध दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. मुझे लगता है भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. वह मुझे इस मामले में इमरान खान की याद दिलाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं