विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े रॉज़र्स, फिटनेस पर फैसला बाद में

ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े रॉज़र्स, फिटनेस पर फैसला बाद में
क्रिस रोजर्स को लगी चोट का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर क्रिस रॉज़र्स टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन उनकी फ़िटनेस पर फ़ैसला बाद में होगा। ख़बरों के मुताबिक, रॉज़र्स का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में उनके खेलने के बारे में फ़ैसला किया जाएगा।

रॉज़र्स को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए जेम्स एंडरसन की गेंद पर सिर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। 29 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट को जीतने के लिए कंगारू टीम बेताब है। ऐसे में उनके लिए ओपनर रॉज़र्स का फ़िट होना काफ़ी महत्वपूर्ण है।

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार 173 रन की पारी खेलने वाले रॉज़र्स ने लंदन के डॉक्टरों से भी जांच करवाई है। जानकारों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के कान में चोट के बाद कुछ परेशानी हो रही है।

टीम के डॉक्टर ने जारी बयान में कहा है कि रॉज़र्स की फ़िटनेस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर नज़र बनाए हुए है। रॉज़र्स टीम के साथ जल्द अभ्यास करना शुरू करेंगे, जिसके बाद उनकी फ़िटनेस का मुआयना डॉक्टर करेंगे।

ऐशेज़ के बाद क्रिकेट से सन्‍यास का फ़ैसला ले चुके रॉज़र्स वेस्ट इंडीज़ दौरे पर भी सिर में चोट की वजह से दोनों टेस्ट नहीं खेल सके थे। वेस्ट इंडीज़ में टेस्ट से पहले अभ्यास करने हुए रॉज़र्स की सिर में चोट लगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chris Rogers, Australian Opener Chris Rogers, Australia Cricket Team, Chris Rogers Fitness, क्रिस रोजर्स, ऑस्ट्रेलियन ओपनर क्रिस रॉज़र्स, आस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम, फ़िटनेस, एजबेस्टन टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com