
बिग बैश लीग (BBL 2020) के 2020 के 7वें मैच में ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने सिडनी थंडर के खिलाफ तूफानी पारी खेली और इस लीग में 19वां अर्धशतक जमाया. लिन ने केवल 31 गेंद पर ही अर्धशतक ठोकने का कमाल कर दिखाने में सफल रहे. विस्फोटक क्रिस लिन (Chris Lynn) बिग बैश लीग (BBL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 79 मैचों में 2421 रन बनाने में सफल रहे हैं. लिन ने 19 अर्धशतक जमाकर फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिंच ने बिग बैश लीग में कुल 18 अर्धशतक जमाए हैं. क्रिस लिन (Chris Lynn) इस मैच में 44 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जमाए. क्रिस ग्रीन ने उन्हें कैच 6 आउट कराकर पवेलियन भेजा.
Aus vs Ind: कोहली के न होने से रहाणे की कप्तानी पर नहीं होगा कोई दवाब, सुनील गावस्कर ने गिनाए कारण
Chris Lynn scored 69 runs in just 44 balls with excellent Strike Rate 156.82 and hits 5 Sixes and 3 fours. Absolute Legend Batsman in the BBL history. Once again Chris Lynn played so Brilliantly. #BBL10
— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 14, 2020
लिन बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस लीग में उनके नाम अबतक कुल 152 छक्के दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 178 चौके भी इस लीग में खेलते हुए जमा चुके हैं. लिन ने बीबीएल (BBL) में एक शतक भी जमाने का कमाल कर रखा है. कप्तान लिन की 69 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर ही ब्रिस्बेन हीट 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बना पाने में सफल रहा है.
IND vs AUS A: रहाणे की कप्तानी का दिखा जलवा, प्लानिंग करके बल्लेबाज को ऐसे करवाया आउट..देखें Video
बता दें कि ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन और इंग्लिश खिलाड़ी डैन लॉरेंस सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में अपने साथी खिलाड़ियों से दूर रहना होगा चूंकि मैच से ठीक पहले बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल को तोड़े जाने की खबर आई, जिस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये नियम लागू किया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं