विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

टीम इंडिया के टॉप बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को फ्लू, दूसरे दिन नहीं की फील्‍डिंग

टीम इंडिया के टॉप बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को फ्लू, दूसरे दिन नहीं की फील्‍डिंग
चेतेश्‍वर पुजारा ने पहली पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे (फाइल फोटो)
कोलकाता.: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को फ्लू हो गया है और उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण नहीं किया. टीम के सूत्रों के अनुसार हालांकि कुछ भी गंभीर नहीं है और वह भारत की दूसरी पारी में तीसरे स्थान पर ही बल्लेबाजी करेंगे.

टीम सूत्र ने कहा, ‘पुजारा को फ्लू हो गया है और ऐहतियात के तौर पर उसे आराम दिया गया. इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है और वह ठीक है.’पुजारा ने भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 87 रन बनाए थे. पुजारा के क्षेत्ररक्षण नहीं करने से गौतम गंभीर और उमेश यादव दोनों को आज न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अलग अलग समय क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्‍यूजीलैंड, दूसरा टेस्‍ट, चेतेश्‍वर पुजारा, फ्लू, फी‍ल्डिंग, India Vs NZ, Second Test, Cheteshwar Pujara, Flu, Fielding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com