विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2021

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) फाफ डु प्लेसिस को राशिद खान : 0 रन

9.5 ओवर (1 रन) ऋतुराज गायकवाड को राशिद खान : 1 रन

9.4 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को राशिद खान : 0 रन

9.3 ओवर (4 रन) चौका!! वन बाउंस फोर!!! सीमा रेखा के ठीक आगे गिरी गेंद वरना ये छह रन मिल जाता| गुगली गेंद को पढ़ लिया था बल्लेबाज़ ने और उसे लेग साइड पर उठाकर मार दिया जहाँ कोई फील्डर तैनात नहीं था| फील्ड से खेलते हुए रुतुराज| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Rashid Khan for a 4! CSK 90/0 (9.3 Ov). Target: 172; RRR: 7.81

9.2 ओवर (1 रन) इस बार फाफ ने चतुराई के साथ गेंद को गैप में मारते ही सिंगल की मांग की जहाँ से एक रन मिला| चतुराई भरी बल्लेबाज़ी|

9.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में इस गेंद को बड़े आराम से ढकेला और सिंगल हासिल किया|

8.6 ओवर (4 रन) चौका!!! विकेट लाइन की गेंद को फाफ ने पूरे पॉवर के साथ लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| इतनी तेज़ी से गई गेंद फील्डर के पास एक टप्पा खाकर की गेंद को पकड़ने का उन्हें मौका ही नही मिला| जिसके बाद गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर गई और मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Faf du Plessis hits Jagadeesha Suchith for a 4! CSK 84/0 (9.0 Ov). Target: 172; RRR: 8.00

8.5 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई फाफ के द्वारा|

8.4 ओवर (6 रन) छक्का!! आगे आकर सामने की तरफ गेंद को उठा दिया| गेंद और बल्ले से हुआ शानदार संपर्क जहाँ से पूरे के पूरे छह रन मिल गए| CSK vs SRH: Match 23: It's a SIX! Faf du Plessis hits Jagadeesha Suchith. CSK 80/0 (8.4 Ov). Target: 172; RRR: 8.12

8.3 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

8.2 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को जगह बनाकर डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद नही| गेंद गई टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Jagadeesha Suchith for a 4! CSK 71/0 (8.1 Ov). Target: 172; RRR: 8.54

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 8 ओवर के बाद 67 बिना किसी नुकसान के चेन्नई, जीत के लिए अभी भी 72 गेंदों पर 105 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर धोनी की सेना के दोनों सलामी बल्लेबाज़ टिके हुए हैं| वॉर्नर अभी भी विकेट के फ़िराक में नज़र आते हुए| अब देखने वाली बात ये होगी कि उनके लिए पहला विकेट कौन सा गेंदबाज़ निकालकर देता हैं?

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ खान साहब के पहले और सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| टीम को उनसे एक अच्छे स्पेल की ज़रुरत| इस गेंद को फाफ ने पढ़ लिया कि गुगली है इसलिए उसे डिफेंड कर दिया| 67/0 चेन्नई|

7.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! राशिद के खिलाफ बिना कोई जोखिम लिए खेल रहे हैं दोनों बल्लेबाज़| सिंगल से ही चला रहे हाँ काम|

7.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर गेंद को पुश किया सीधे बल्ले से और बड़े आराम से सिंगल चुराया|

7.3 ओवर (1 रन) पुश किया लेग साइड पर गेंद को जहाँ से एक आसान सा सिंगल मिल गया|

7.2 ओवर (1 रन) इस बार भी सीधे बल्ले से गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.1 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई|

6.6 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| इस ओवर से आये 13 रन| पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी के साथ 2 रन हासिल किया|

6.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| इस बार लेंथ में छोटी डाली गई थी गेंद जिसे बैकफुट से मिड विकेट बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| बल्लेबाज़ लय में है तो गैप भी मिल गया और साथ में चौका भी| एक बेहत्रें रन चेस्ज़ को अंजाम देते हुए दोनों बल्लेबाज़| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Jagadeesha Suchith for a 4! CSK 61/0 (6.5 Ov). Target: 172; RRR: 8.43

6.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर खेला जहाँ से 2 रन आया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऋतुराज गायकवाड़के बल्ले से निकालती हुई बाउंड्री| ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्लेपर अच्छी तरह से ऐया गेंद और सीधे गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Jagadeesha Suchith for a 4! CSK 55/0 (6.2 Ov). Target: 172; RRR: 8.56

6.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

पॉवर प्ले की भी हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 50 बिना किसी नुकसान के धोनी की सेना| फ़िलहाल क्रीज़ पर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस टिके हुए है| चेन्नई को जीत के लिए 84 गेंदों पर 122 रन चाहिए| हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अभी भी एक विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को सम्मान दिया, रन का मौका नहीं बन पाया| 6 के बाद 50/0 चेन्नई|

5.5 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ टीम के 50 रन पूरे| बिना कोई जोखिम उठाये इस टीम ने शानदार 50 रन पूरे कर लिए| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से कलाइयों के सहारे लेग साइड पर मोड़ दिया और एक रन हासिल किया|

5.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

5.3 ओवर (1 रन) सिंगल वो भी लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर से| मनीष पांडे ने गेंद को पकड़ा, एक ही रन मिला|

5.2 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

5.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ संदीप शर्मा का स्वागत| अटैक पर आते ही चौका खा गए| जैसे ही थोडा रूम मिला इनको ये घर बना बैठे| मिड ऑफ़ और कवर्स के बीच से गैप हासिल हुआ जहाँ से चार रन इनके खाते में जुड़ गए| CSK vs SRH: Match 23: Faf du Plessis hits Sandeep Sharma for a 4! CSK 47/0 (5.1 Ov). Target: 172; RRR: 8.43

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com