
4.5 ओवर (0 रन) पुश किया शॉर्ट कवर्स की तरफ इस गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
4.4 ओवर (1 रन) टर्न से चकमा खाए इस बार| ड्राइव मारने गए और बाहरी किनारा लग गया| स्लिप में कोई फील्डर नहीं थे जिसकी वजह से गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ सैनी ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका और सिंगल मिला|
4.3 ओवर (1 रन) इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को पुश करते हुए एक आसान सा सिंगल हासिल हुआ|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!१ बेहतरीन शॉट! लेग स्पिन गेंद पर अपने लिए रूम बनाया| कवर और पॉइंट के बीच से गैप हासिल किया| गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई| एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए रुतुराज|
4.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! बल्लेबाज़ ने उसे कट किया ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
युजवेंद्र चहल को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया...
3.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल रन नही आया| 4 ओवर के बाद 31 बिना किसी नुकसान के चेन्नई|
3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने तेज़ी से एक रन बटोरा|
3.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई फाइन लेग की ओर जहाँ से एक रन हुआ|
3.3 ओवर (4 रन) दूसरा चौका इस ओवर से आता हुआ| ये खेराब गेंद थी जिसका फाफ ने पूरा फायदा उठाया| पॉइंट फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| गेंद एक टप्पा बाद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| काफी बाहर डाल बैठे थे ये गेंद|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! एक बार फिर से फाफ़ ने पहली गेंद पर आगे निकलते हुए लगाया बाउंड्री| फुल लेंथ की गेंद को आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद नही| बॉल एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एल बड़े ओवर की समाप्ति| इस बार जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया गया| फील्डर वहां पर तैनात, जहाँ से गैप नहीं मिल पाया| 21/0 चेन्नई|
2.5 ओवर (0 रन) शानदार वापसी सिराज द्वारा चौका खाने के बाद| अपनी ही गेंद पर दाएं ओर डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया और एक रन बचाया| सीधे बल्ले से गेंद को रुतुराज ने पुश किया था|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! चहल कदमी करते हुए सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| रिस्क लेकर खेलते हुए दोनों बल्लेबाज़|
2.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.2 ओवर (1 रन) इस बार फाफ से गेंद को दूर रखा| लेंथ बॉल थी जिसे शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.1 ओवर (6 रन) छक्का!! पहली ही गेंद पर चहल कदमी करते हुए जड़ा मैक्सिमम!! सिराज पर दबाव!! लॉन्ग ऑन पर कोई फील्डर नहीं था जिसकी वजह से एक आसान सा सिक्स मिल गया| सही सोच बल्लेबाज़ द्वारा|
1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर बॉल रोककर आई और मिड ऑफ की ओर हवा में गई लेकिन गेंद फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुंची| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|
1.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर पुश किया और तेज़ी से एक रन हासिल कर लिया|
1.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुश करते हुए एक रन निकाला|
1.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया| पहला अतरिक्त रन बैगलोर के गेंदबाजों की ओर से आता हुआ|
1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
1.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आ सका|
1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
दूसरे छोर से काइल जेमीसन गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| अच्छी शुरुआत सिराज द्वारा| पहले ओवर से आये 6 रन|
0.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! कमाल की गेंद, बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चौंका दिया| डू प्लेसिस ने इसे फाइन लेग की ओर मोड़ दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक रन मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) एक और बार खिची हुई लाइन पर रखी गई गेंद जिसे फाफ ने ऑफ़ साइड पर पुश किया| गैप का मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (0 रन) इस बार लेंथ बॉल!! लाइन बदली, मिड ऑफ़ की दिशा में उसे खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|
0.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! बाउंड्री के साथ फाफ ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| स्विंग नहीं देखने को मिली है यहाँ पर| क्या अब लाइन बदली जायेगी?
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!! पैड्स पर थी ये गेंद जिसे स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक कर दिया| गैप मिला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता और अजीत आगरकर, जहाँ दीप ने कहा कि 7 नम्बर पिच है| बल्लेबाज़ी में काफी रन बने हैं पिच पर लेकिन आज रफ लग रहा है| अजीत ने ये कहा कि शीन नज़र नहीं आ रही है लेकिन कटर गेंद काम में आएगी| ये भी कहा कि मेरे अनुसार चेन्नई के अटैक को ज्यादा मदद मिल सकती है| पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जल्दी तय करना होगा कि इसपर कितना स्कोर बनेगा| दीप ने बताया कि पसीना काफी हो रहा है तो रिस्ट बैंड और टॉवल रखने होंगे| जाते जाते ये भी बता गए कि 200 रन वाला पिच नहीं है ये|
बैंगलोर प्लेइंग-XI- विराट कोहली, देवदत पदिकल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर
विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि ये एक अच्छी पिच है और यहाँ स्पिनर्स काम में आयेंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि केन रिचर्डसन की जगह डेनियल क्रिस्टियन आये हैं और शाहबाज अहमद के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका दिया गया है| आगे बताया कि हमने अबतक अच्छा खेला है और उसी को देखकर आगे बढ़ रहे हैं| अभी तक हमारा प्लान सही रहा है और वो काम भी कर रहा|
टॉस जीतकर बात करने आये चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हम अपने गेंदबाजों को एक अच्छा टोटल डिफेंड करने के लिए देना चाहते हैं| आगे धोनी ने कहा कि हमने टीम में 2 बदलाव किये हैं, इमरान ताहिर के साथ ब्रावो को टीम में जगह दी गई है|
टॉस – एमएस धोनी ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
रेड आर्मी अब तक इस सीज़न अनबीटन रही है तो दूसरी ओर चेन्नई जीत की हैट्रिक लगाकर यहाँ उतर रही है| कप्तान धोनी के लिए तुरुप का इक्का मोइन अली हैं तो कोहली के लिए वो काम ग्लेन मैक्सवेल कर रहे हैं| पिछले मुकाबले में कोहली ने 10 विकटों से राजस्थान को मात देकर इस मुकाबले में उतरेंगे तो वहीँ धोनी की सेना ने कोलकाता को एक शानदार मुकाबले में मात दी है और अब रेड आर्मी का सामना करने यहाँ उतरने वाले हैं|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ जहाँ आज हम लोग मज़ा लेने वाले एक साउथ इंडियन डर्बी का, यानी चेन्नई बनाम बैंगलोर!!! इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नम्बर-19 पॉइंट्स टेबल की टॉप दो टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जा रहा है| ये वो मुकाबला है जहाँ एक तरफ पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी होंगे तो दूसरी तरफ मौजूदा कप्तान विराट कोहली| यानी ये भी कहा जा सकता है कि मुकाबला रेड आर्मी बनाम येलो आर्मी के बीच होगा| एक तरफ कप्तान कूल तो दूसरी तरफ है जोश का तूफ़ान|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न ने इस बार बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| डिफेंड करने गए लेकिन गेंद टर्न होकर बल्ले के बाहरी हिस्से को छोड़ती हुई कीपर एबी के दस्तानों में प्रस्थान कर गई| 37/0 चेन्नई, एक बेहतरीन शुरुआत|