गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर मोईन ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| 5 ओवर के बाद 30/1 चेन्नई|

4.5 ओवर (1 रन) इस बार आगे की गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए फील्डर हार्दिक के आगे से एक रन हासिल किया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बढ़िया शॉट!! पैड्स की गेंद को ग्लांस कर दिया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| पिछली तीन गेंदों पर 14 रन मिल गए| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: Ruturaj Gaikwad hits Yash Dayal for a 4! CSK 29/1 (4.4 Ov). CRR: 6.21

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! गायकवाड के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: It's a SIX! Ruturaj Gaikwad hits Yash Dayal. CSK 25/1 (4.3 Ov). CRR: 5.56

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी देर के बाद चेन्नई के बल्लेबाज़ बाउंड्री लगाते हुए!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: Ruturaj Gaikwad hits Yash Dayal for a 4! CSK 19/1 (4.2 Ov). CRR: 4.38

4.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर की तरफ़ से की गई लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लेना सही नहीं समझा| सही फैसला, पिचिंग लेग थी ये गेंद|

बोलिंग चेंज!! यश दयाल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

3.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

3.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिला|

3.4 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

3.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर मोईन ने कवर्स की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन लिया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहरी किनारा ज़रूर है लेकिन फील्डर फील्डर मौजूद| एक ही रन से संतुष्ट करना होगा| ज़मीन पर सरसराते हुए गई गेंद किनारा लेने के बाद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| आउटस्विंगर गेंद को डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़|

2.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल! पहला रन मोईन के नाम| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और फाइन लेग से सिंगल हासिल किया|

2.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

मोईन अली नए बल्लेबाज़...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई टीम को लगा पहला बड़ा झटका!!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर पुश करने का सोचा| स्विंग से चकमा खा गए डेवोन| गेंद टप्पा खाकर बाहर की तरफ निकली और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा हवा में कीपर की ओर गई जहाँ से साहा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 8/1 चेन्नई| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: WICKET! Devon Conway c Wriddhiman Saha b Mohammad Shami 5 (9b, 0x4, 0x6). CSK 8/1 (2.1 Ov). CRR: 3.69

1.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|

1.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं बन सका|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद उछाल के साथ शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

1.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

1.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट पर बाउंड्री नहीं लगा पाए डेवोन कॉनवे!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर ज़मीनी शॉट खेला| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को रोक दिया, एक रन ही मिल सका| इसी के साथ कॉनवे का टी20 में 4000 रन पूरा हो गया| एक बढ़िया कीर्तिमान हासिल होता हुआ|

1.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने कौन आयेंगे? हार्दिक पांड्या खुद आये हैं...

0.6 ओवर (3 रन) तिग्गे के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला| टाइमिंग शानदार थी, फील्डर बॉल के पीछे भागे लेकिन तीन रनों से नहीं रोक सके|

0.5 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| ये है शमी की शानदार स्विंग गेंदबाजी का एक और नमूना|

0.4 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

0.3 ओवर (0 रन) तीन डॉट गेंद!! एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

0.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे के कन्धों पर होगा| वहीँ गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, एन जगदीसन, शिवम दुबे, एमएस धोनी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी

हार्दिक पांड्या ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते| हम हमेशा बात करते रहते हैं टीम के बारे में कि क्या करना है| ड्रेसिंग रूम में मैंने सबको कहा कि हम जैसे खेलते आ रहे हैं वैसे ही खेलना है| हम नम्बर एक टीम हैं इस साल और हमें उसी तरह से आगे खेलते रहना है| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया और हम सेम टीम के साथ मैच में जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| धूप काफ़ी तेज़ है और ऐसे में हमें बल्लेबाज़ी करते हुए पिच से भी मदद मिलेगी साथ ही गेंदबाजों को भी बाद में गेंदबाज़ी करते हुए आराम मिलेगा| आगे धोनी ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा किया जाए| जाते-जाते धोनी ने बताया कि हमने आज के मुकाबले में 4 बदलाव किए हैं|

टॉस – चेन्नई ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका मुकाबला नंबर 62 में हमारे साथ| सुपर संडे का पहला रोमांचक मैच बस अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है| एक ओर धोनी हैं तो दूसरी तरफ हार्दिक!! दोनों के बीच दोस्ती जितनी गहरी है मुकाबला भी उतना ही दिलचस्प होगा!!! चेन्नई बनाम गुजरात!! जी हाँ दोनों ही टीमों में बड़े नाम की कोई कमी नहीं है लेकिन एक ओर जहाँ गुजरात टीम अपनी जगह प्ले ऑफ्स में बना चुकी है तो दूसरी तरफ चेन्नई टीम का सफ़र पिछले ही मैच में शिकस्त खाने के बाद में समाप्त हो गया था| ऐसे में अब धोनी एंड कंपनी अपने बचे हुए मुकाबलों को जीतकर सम्मान के साथ धर वापसी करना चाहेगी जबकि गुजरात मैच को अपने नाम करते हुए नंबर एक पर बरकरार रहने की हर मुमकिन कोशिश करेगी| एक ओर बल्लेबाज़ी में जहाँ चेन्नई की टीम को रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे से एक बेहतर शुरुआत की ज़रुरत होगी तो दूसरी ओर हार्दिक, मिलर और तेवतिया अपने हाथ खोलने को देखेंगे| ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि किसके बल्ले से रन आते हैं और किसके हाथ लगती हैं विकेट| तो तैयार हो जाइए आज के मैच का पूरा मज़ा उठाने के लिए|