
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2000 में क्रिकेट जगत को झकझोरने वाले मैच फिक्सिंग मामले में सोमवार को यहां एक न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया।
दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में उस समय मैच फिक्सिंग में शामिल रहे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए के अलावा पांच अन्य लोगों को नामजद किया है। इनमें टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई किशन कुमार भी शामिल हैं।
क्रोनिए और किशन कुमार के अलावा लंदन के सट्टेबाज संजीव चावला, सट्टेबाज मनमोहन खत्तर, दिल्ली के सट्टेबाज राजेश कालरा तथा सुनील दारा उर्फ बिट्टू को भी नामजद किया गया है। आरोपपत्र में क्रोनिए के अलावा किसी भी अन्य क्रिकेट खिलाड़ी को नामजद नहीं किया गया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल इस 90 पृष्ठ के आरोपपत्र पर मंगलवार को मुख्य महानगर दंडाधिकारी (सीएमएम) अमित बंसल के समक्ष विचारार्थ पेश किया जाएगा। चूंकि बंसल सोमवार को छुट्टी पर थे, इसलिए सोमवार को आरोपपत्र सहायक दंडाधिकारी आकाश जैन के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह आरोपपत्र मुख्यत: किंग्स कमिशन की रिपोर्ट, क्रोनिए की स्वीकारोक्ति एवं टेप किए गए टेलीफोन पर हुई बातचीत पर आधारित है।
यह मामला जब प्रकाश में आया था, तब दिल्ली पुलिस ने क्रोनिए पर मार्च 2000 में भारत के साथ खेले गए एक एकदिवसीय मैच को फिक्स करने का आरोप लगाया था। उसी साल जून में क्रोनिए ने केपटाउन में किंग्स कमिशन द्वारा पूछताछ के दौरान सटोरिए से पैसे लेने की बात स्वीकार की थी।
इसके बाद क्रोनिए पर अक्टूबर में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। जून 2002 में क्रोनिए एक विमान हादसे में मारे गए। इसके बाद इस मामले से क्रोनिए को लगभग अलग कर दिया गया लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में उनका नाम शामिल करके इस मामले को फिर से जिंदा कर दिया है।
दिल्ली पुलिस का आरोप रहा है कि क्रोनिए ने वर्ष 2000 में भारत के खिलाफ अपने साथियों को खराब खेलने के लिए प्रेरित किया था क्योंकि उसके बदले उन्हें संजीव चावला नाम के एक भारतीय मूल के सटोरिये से पैसे मिलने वाले थे।
इस मामले में बल्लेबाज हर्शेल गिब्स और गेंदबाज हेनरी विलियम्स पर छह महीने का प्रतिबंध भी लगा था। पूरे मामले का जनक कहा जाने वाला चावला विदेश में रह रहा है और दिल्ली पुलिस अब अदालत से ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण के लिए अनुमति मांग सकती है।
पिछले 13 वर्षों से यह मामला ठंडा पड़ा हुआ था, लेकिन इसी वर्ष मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में 29 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का ध्यान एक बार फिर से इस पर गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैन्सी क्रोन्ये, हैंसी क्रोन्ये, मैच फिक्सिंग, दिल्ली पुलिस चार्जशीट, क्रिेकेट मैच फिक्सिंग, Cricket Match Fixing, Hansie Cronje, Delhi Police