विज्ञापन
This Article is From May 02, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? रिपोर्ट में दावा PCB ने ICC को दिया ये सुझाव

Pakistan Cricket Board suggestion ICC: पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भारत के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों को केवल एक ही शहर में आयोजित कराने का सुझाव दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? रिपोर्ट में दावा PCB ने ICC को दिया ये सुझाव
Champions Trophy 2025: PCB ने टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर ICC को दिया ये सुझाव

पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भारत के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों को केवल एक ही शहर में आयोजित कराने का सुझाव दिया है. चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तीन शहरों कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है. फाइनल लाहौर में होगा.

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया,"आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने भी हाल ही में लाहौर का दौरा किया था जहां उन्होंने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के इंतजामों पर चर्चा की थी और यह सुझाव दिया गया था कि भारतीय टीम के यात्रा कार्यक्रम को कम से कम रखा जाए." सूत्र ने कहा कि भारत नॉकआउट के लिए विभिन्न स्थलों पर जाने से पहले अपने क्वालीफाइंग दौर के मैच कराची में खेल सकता है.

भारत और पाकिस्तान फिलाहल सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान में अपनी टीम को नहीं भेजा था. इसके बाद अंततः हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में मैच आयोजित किए गए थे.

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि सभी टीमें तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि स्टेडियम के नवीनीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा और टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है.

इससे पहले खबर आई थी कि भारत ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है और ऐसी अटकलें हैं कि अगर टीम को यात्रा के लिए सरकारी मंजूरी नहीं मिलती है तो आईसीसी 'हाइब्रिड मॉडल' का उपयोग कर सकता है और देश के मैचों को तटस्थ स्थान पर आयोजित कर सकता है. आईसीसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी सदस्य देश को सरकारी नीति की अवहेलना करने के लिए नहीं कहेगा. वहीं पीसीबी इस बात पर अड़ा हुआ है कि भारत को समायोजित करने के लिए टूर्नामेंट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बीच मैदान में ले ली भारतीय दिग्गज की मौज, उम्र बना बवाल का जड़, VIDEO

यह भी पढ़ें: T20 World Cup टीम इंडिया डिकोड : वाह के साथ आह की जुगलबंदी में जोखिम भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com