विज्ञापन

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान, इन दो बड़े दिग्गज को नहीं मिली जगह, विश्व क्रिकेट चौंका

Champions Trophy 2025, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है.

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान, इन दो बड़े दिग्गज को नहीं मिली जगह, विश्व क्रिकेट चौंका
Bangladesh team Announced for Champion Trophy 2025:

Bangladesh squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है. बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन का चयन नहीं हुआ है. बांग्लादेश के 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करेंगे. अनुभवी मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं. इसके अलावा लिटन दास भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.  बता दें कि 19  फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 20 फरवरी को खेलने वाली है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही है. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है. तो वहीं, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम है. 

बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए
नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, सौम्या सरकार, तनजीद हसन, तनजीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तनजीद हसन शाकिब, नाहिद राणा 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com