विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

कैमरे में कैद : श्रीसंत, चव्हाण ने की थी सट्टेबाज से मुलाकात

कैमरे में कैद : श्रीसंत, चव्हाण ने की थी सट्टेबाज से मुलाकात
चंडीगढ़: स्थानीय पंच सितारा होटल के नौ मई के सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण लगभग पूरी रात जगे रहे और अपने कमरे के बाहर कोरिडोर में चहलकदमी करते दिखे।

आईपीएल के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसी दिन शाम में किंग्स एलेवन पंजाब को आठ विकेट से पराजित किया था। दोनों टीमों के खिलाड़ी रात नौ बजे के पहले ही अपने होटल में लौट आए थे।

फुटेज के अनुसार श्रीसंत और चव्हाण ने सट्टेबाज जीजू जनार्दन से मुलाकात की और उनके बीच कुछ पैकेटों का आदान-प्रदान हुआ। उनके साथ अलग-अलग समय पर दो युवतियां भी दिखाई पड़ती हैं।

कुछ टीवी चैनलों पर दिखाए गए फुटेज के अनुसार दागी खिलाड़ी लंबे समय तक चहलकदमी करते रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने फुटेज हासिल कर ली है।

फुटेज में दोनों खिलाड़ियों को नौ मई की रात में सवा 10 बजे से तड़के तक कोरिडोर में अलग-अलग समय पर घूमते देखा जा सकता है। आधी रात एक समय वे एक व्यक्ति को देखकर कुछ क्षणों के लिए रुकते हैं। ऐसा लगता है कि वे उसे देखकर आश्चर्यचकित हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Caught In Camera, कैमरे में कैद, Sreesanth, श्रीसंत, Ankit Chahvan, अंकित चव्हाण, सट्टेबाज से मुलाकात