विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

कैरेबियाई कोच ने कहा, 'टीम के पास गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव न होना चिंता की बात'

कैरेबियाई कोच ने कहा, 'टीम के पास गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव न होना चिंता की बात'
फिल सिमंस (फाइल फोटो)
त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि उनकी टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें गुलाबी गेंद से खेलने का पर्याप्त अनुभव नहीं है। खबरों के अनुसार यूएई में सितंबर में होने वाली श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

स्थानीय मीडिया ने सिमंस के हवाले से कहा, ‘‘यह हमारे लिए कड़ा होगा क्योंकि गेंद को परखने और यह देखने के लिए कि रात में क्या होता है, हमने ज्यादा दिन रात्रि क्रिकेट नहीं खेले हैं।’’ कैरेबियाई कोच ने कहा कि यह प्रशंसकों के लिए बेजोड़ अनुभव होगा लेकिन खिलाड़ियों की अपनी आशंकाएं हैं।

सिमंस ने कहा, "खिलाड़ियों ने मुझसे कहा है कि दर्शकों के नजरिये से यह अच्छा होगा लेकिन उनमें से कई लोगों ने कहा है कि कई चीजें हैं जिन्हें सही करने की जरूरत है।’’ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी अगले साल घरेलू सरजमीं पर अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव मिलेगा क्योंकि उसे इस साल गाबा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दिन-रात्रि टेस्ट खेलना है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल सिमंस, डे नाइट टेस्ट, गुलाबी गेंद, Pink Ball Test Match, West Indies Coach, Day Night Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com