विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

संजय राउत ने NDTV से कहा- उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के लिए हामी भरी
कांग्रेस नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा - हम तीनों पार्टियों की सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई, चर्चा सकारात्मक हुई. बैठक में तीनों पार्टियों के नेता उपस्थित थे लेकिन अभी पूरी चर्चा नहीं हुई है. कल भी इस मुद्दे पर बात होगी.
खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने अपमानजनक विज्ञापन के लिए मैकडोनाल्ड को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
महाराष्‍ट्र : बैठक में एनसीपी और कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने को कहा - सूत्र

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रुप डी के 186 पदों के लिए 5 लाख आवेदन आने को लेकर कहा, 'नियुक्ति पाने वाले लोग अपनी इच्‍छा से आवेदन देते हैं. ये नहीं कि उनको सरकार कहती है कि आप यहीं पर आवेदन दीजिए. तो इसमें सरकार क्‍या कर सकती है? जो योग्‍य है उसका चयन होगा.'

राजस्‍थान के उप मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अयोध्‍या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है और हर किसी को इसे स्‍वीकार करना चाहिए. इसपर राजनीति अब बंद होनी चाहिए. कांग्रेस चाहती है कि अयोध्‍या में एक भव्‍य मंदिर बनना चाहिए.'

देश में लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख गया या गंभीर स्थिति में है : मंत्री
देश का लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख चुका है या फिर गंभीर स्थिति में है. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में यह कहा. सरकार ने जलभर के मानचित्रण का काम भी शुरू कर दिया है और अगले वर्ष मार्च तक जल संकट से जूझ रहे देश के सभी जिलों में मानचित्रण का काम होगा.
एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया ने AGR के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) बैठक करने जा रहे हैं जहां चर्चा होगी. बैठक के बाद हम उसकी जानकारी देंगे.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा, 'जिन 11 जगहों से BIS ने सैंपल उठाये थे और फ़ेल बताए थे, हमने भी वहां से सैंपल उठाये. 11 में से 9 जगह से सैंपल दोबारा उठाया गया, 2 जगह से सैंपल नहीं लिया जा सका. 9 में से 8 जगह पानी पीने के लिए फिट पाया गया. 1 जगह पर केवल एक पैरामीटर पर पानी खरा नहीं उतरा. कुल 31 पैरामीटर पर टेस्ट किया गया.'
जेएनयू मामला : हाई पावर कमिटी के तीनों सदस्य छात्रों से मिलने जेएनयू कैंपस पहुंचे
मुंबई : कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, चुना जाएगा नेता
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का मौकापरस्त गठबंधन है, यह महाराष्ट्र में स्थिर सरकार नहीं दे पाएगा : नितिन गडकरी
नई दिल्ली स्टेशन में आरपीएफ ने मछली के डिब्बों से 100 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया,एक आरोपी गिरफ्तार
भारतीय सेना की ओर से जवानों को 'वाट्सएप सेटिंग' बदलने के लिए जारी की एडवाइजरी
सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले में सीबीआई ने आईजॉल, इंफाल और गुड़गांव सहित 9 जगहों पर मारे छापे


बैंगलुरू की बेलंदूर झील में प्रदूषण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार की 100 करोड़ की बैंक गारंटी के NGT के आदेश में दखल देने से इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सिर्फ बैंक गारंटी है 

केरल के मरादू अपार्टमेंट के डिमोलेशन का मामला : सुप्रीम कोर्ट फ्लैट मालिकों की पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई को तैयार
बीएसपी ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष कमल गौतम को ''पार्टी विरोधी गतिविधियों'' के आरोप में निष्कासित किया

संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना के सीएम पर सबकी सहमति बनी है और पांच साल तक शिवसेना की ही CM रहेगा 
जेएनयू में फीस बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सीपीआईएम केके रागेश ने राज्यसभा में 'जीरो ऑवर' नोटिस दिया
JNU के 112 अध्यापकों ने खुद को 'यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन' (JNUTA) से अलग किया

JNU के 112 अध्यापकों ने खुद को 'यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन' (JNUTA) से अलग किया है. इनका आरोप है कि अध्यापकों पर हुए हमले पर मूकदर्शक बना रहा एसोसिएशन. 
लखनऊ में अपराधी के साथ पार्टी कर रहे दिल्ली पुलिस के 6 कांस्टेबल निलंबित
अयोध्या विवाद पर आए फैसले पर दूसरे देशों से संवाद बहुत सफल रहा : विदेश मंत्रालय

भारत ने संतोषजनक तरीके से अयोध्या विवाद पर आऐ फैसले की जानकारी दूसरे देशों को दी और इस मामले पर उनसे किया गया संवाद 'बहुत सफल' रहा. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को दी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव
NEWS FLASH: संजय राउत ने NDTV से कहा- उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के लिए हामी भरी
मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खरीफ की 14 फसलों के लिए तय की नई MSP
Next Article
मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, खरीफ की 14 फसलों के लिए तय की नई MSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com