
भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराने के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में जीत का शतक भी पूरा कर लिया है। इस तरह से अब वे 100 वनडे मैच जीतने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।
धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 177 मैच खेले हैं, जिसमें से 100 मैचों में उसे जीत जबकि 62 मैचों में हार मिली है। चार मैच ड्रॉ रहे और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं।
इससे पहले वनडे क्रिकेट में केवल ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और एलन बोर्डर ने कप्तान के रूप में 100 से ज्यादा मैंचों में जीत दर्ज की थी। पोंटिंग ने 230 वनडे में टीम की अगुवाई की जिनमें से 165 मैचों में उन्हें जीत मिली। बोर्डर के नेतृत्व में उनकी टीम ने जो 178 मैच खेले उनमें से वह 107 में जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
धोनी इस सूची में अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोन्ये को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं