विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

जसप्रीत बुमराह बोले, सिर्फ यॉर्कर फेंककर सफल बॉलर नहीं बन सकता, गति का मिश्रण करना होगा

जसप्रीत बुमराह बोले, सिर्फ यॉर्कर फेंककर सफल बॉलर नहीं बन सकता, गति का मिश्रण करना होगा
जसप्रीत बुूमराह यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के ‘अंतिम ओवरों’ के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह जानते हैं कि सिर्फ प्रभावशाली यॉर्कर गेंदबाजी करना ही उनका एकमात्र हथियार नहीं बन सकता. गुजरात और बंगाल के बीच होने वाले रणजी मैच से पहले भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने पीटीआई से कहा, ‘आप सिर्फ यॉर्कर गेंदबाजी करके ही सफल नहीं हो सकते. कोई भी छह में से छह यॉर्कर नहीं फेंक सकता. इसलिये आपको अपनी रफ्तार का मिश्रण करना होगा. आपको बाउंसर फेंकने होंगे, रफ्तार का मिश्रण करना होगा अभ्‍यास में मैं सिर्फ यॉर्कर गेंदबाजी नहीं करता.’

22 वर्षीय बुमराह सीमित ओवरों की टीम में महेंद्र सिंह धोनी की पहली पसंद होते हैं, उन्होंने आठ वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने कहा कि यॉर्कर उनके लिए गुडलेंथ गेंद की तरह है.

इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया, ‘‘ऐसा नहीं है. मैं अंतिम ओवरों की गेंदबाजी का अभ्‍यास करता हूं. यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकने की तरह ही है. जितना तुम ज्यादा फेंकोगे, उतना ही बेहतर तुम बनते जाओगे. मैंने गुजरात और मुंबई इंडियंस के लिए यॉर्कर गेंदबाजी की है. इससे पहले मैं टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलता था. मैं नहीं जानता लेकिन यह इसका एक कारण हो सकता है. मैं अभ्‍यास करता हूं. मैं डेथ गेंदबाजी को भी उचित समय देता हूं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जसप्रीत बुमराह, यॉर्कर, सफल गेंदबाज, अंतिम ओवर्स, रफ्तार, बाउंसर, Jasprit Bumrah, Yorker, Successful Bowler, Last Overs, Speed, Bouncer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com