विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करते हैं तो..."

Brian Lara: पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न के दौरान अपनी गति से सभी को प्रभावित करने के बाद उमरान ने भारतीय टीम में प्रवेश किया.

Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करते हैं तो..."
Brian Lara

Brian Lara on Umran Malik: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है. पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न के दौरान अपनी गति से सभी को प्रभावित करने के बाद उमरान ने भारतीय टीम में प्रवेश किया. उन्हें बुलाए जाने का इनाम मिला और उन्होंने उसी साल के अंत में क्रमशः जून और नवंबर में अपना टी20ई और वनडे डेब्यू किया. हालांकि, इस साल के आईपीएल के दौरान उनकी फॉर्म में भारी गिरावट आई और इसके कारण उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया. लारा, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उमरान (Brian Lara on Umran Malik Bowling) के साथ काम किया था, कहा कि हालांकि युवा खिलाड़ी की गति प्रभावशाली है, लेकिन उन्हें कुछ कारकों पर काम करने की जरूरत है.

"वह एक सनसनी होगा, लेकिन बहुत जल्दी उसे सीखना होगा कि तेज गेंदबाजी वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को परेशान नहीं करती है. आपके पास गेंद के साथ कुछ करने की क्षमता होनी चाहिए, समझदार होना चाहिए, और शायद उस समय को समझना होगा. लारा ने 'वेक अप विद सोराभ' यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आपको पीछे मुड़ना होगा या उस समय को समझना होगा जब आपको गति बढ़ानी होगी. वह बहुत युवा है और अभी उससे कई साल आगे हैं.''

लारा ने इस बात पर जोर दिया कि अगर उमरान को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने संरक्षण में लेते हैं तो वह भविष्य में एक शीर्ष गेंदबाज बन सकते हैं. "हमारे पास बहुत सारे अलग-अलग उदाहरण हैं. वसीम अकरम के पास कच्ची गति थी, मैल्कम मार्शल के पास विनाशकारी गति थी, और माइकल होल्डिंग लेकिन, वे सभी जानते हैं कि किसी समय, उन्हें सिर्फ सक्षम होने की तुलना में बहुत अधिक युक्तियों के साथ आना होगा तेज गेंदबाजी करें. अगर वह (उमरान मलिक) डेल स्टेन के साथ काम करते हैं, तो वह निश्चित रूप से भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं."

स्टेन वर्तमान में SRH के गेंदबाजी कोच हैं, जबकि मुख्य कोच के रूप में लारा का कार्यकाल सिर्फ एक सीज़न के बाद इस महीने की शुरुआत में समाप्त हो गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com